इंडिया न्यूज़, Bhojpuri News :

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अपनी हॉट अदाओं के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती है। बता दें कि अदाकारा के हॉट वीडियो और पिक्स इंटरनेट पर आग लगा देते हैं। वहीं एक बार फिर से एक्ट्रेस ने इस बार मानसून लुक दिखाया है। हालांकि वे अक्सर बिकिनी में ही फोटो शूट कराती रहती हैं। एक्ट्रेस मल्ला अपने बेखौफ और बिंदास अंदाज के लिए पहचाने जाने लगी हैं। मल्ला प्रतिदिन इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांसिंग वीडियो शेयर करती हैं। इन वीडियो को लोग बहुत पसंद करते हैं।

फिगर को फ्लान्ट करती दिखाई दी नम्रता मल्ला

Namrata-Malla-bikini-look

नम्रता मल्ला इस बार प्रिंटेड बिकिनी में कहर ढा दिया है। बता दें कि अदकारा ने अपने बिकिनी लुक में अपना फिगर को कई ऐंगल से फ्लान्ट किया है। उनकी ये पिक्स इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं।  मल्टी कलर की सेक्सी बिकनी में उन्होंने स्ट्रेट लुक भी दिखाया है। जिसमें वो अपनी थाई और लैग्स फ्लान्ट करते हुए दिख रही हैं।  वहीं उन्होंने अपनी पूरी बॉडी को शो आॅफ किया है।

Namrata-Malla-Printed-Bikini-Photos

नम्रता ने यह कैप्शन दिया

बता दें कि नम्रता मल्ला ने अपनी इन बोल्ड पिक्स पर कैप्शन दिया है- Heal,learn,grow, love इसके साथ ही उन्होंने इस पर दो दिल के इमोजी लगाए हैं।  एक्ट्रेस ने  अपने इंस्टा अकाउंट पर ब्लू कलर बेस्ड प्रिंटेड बिकिनी पहनकर अलग-अलग पोज दिए हैं। किसी पिक्स में वो बैठकर कैमरे की तरफ अपने एक्सप्रेशन दिखा रही हैं। वहीं साइड, बैक सहित उन्होंने कई एंगल से खुद शो ऑफ किया है।

 

Namrata-Malla

 

यूजर्स कर रहे हैं कंमेट्स

आपको बता दें कि  नम्रता मल्ला अपने इंस्टा अकाउंट पर सेमी न्यूड तस्वीरें अपलोड कर चुकी हैं। उनकी हर तस्वीर और वीडियो को इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाती है। वहीं अब उनकी लेटेस्ट  पिक्स में नम्रता ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। वहीं इन पिक्स पर फैंस ने जोरदार कॉमेन्ट दिए हैं। एक यूजर्स ने एक्ट्रेस के लिए कहा है, Hottie Forever, वहीं दूसरे फैंस ने उन्हें Hot का कॉमेन्ट किया है। वहीं ज्यादातर यूजर्स ने फेवलस कहा है।