इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): अमेरिका की तीसरी शक्तिशाली व्यक्ति और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति को पांच दिन की सजा सुनाई गई है। नैंसी के पति शराब के नशे में गाड़ी चलाए जाने के दोषी पाए गाए है.
नैंसी के पति पॉल पेलोसी ने खुद स्वीकार किया की उन्होंने साल 2022 में नशे की हालत में गाड़ी चलाई, जिस वजह से उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुए थी, दुर्घटना वाली रात पॉल पेलोसी दो दिन जेल में रुके थे जिसे कोर्ट ने दो दिन की कैद माना, दो दिन की सजा उनके अच्छे व्यवाहर को देखते हुए माफ़ कर दी गई, आखिरी दिन की सजा के तौर पर उन्हें 8 घंटे सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया गया है.
सजा सुनाने के वक्त पॉल अदालत में मौजूद नही थे, कोर्ट ने उन्हें अपने गाड़ी में इग्निशन डिवाइस का इस्तेमाल करने को कहा, जिसमे गाड़ी का इंजन चालू होने से पहले टेस्ट के लिए सांस का सैंपल देना होता है.
पॉल पेलोसी की गाड़ी 28 मई 2022 की रात अमेरिका के कैलिफ़ॉर्निया के ओकविले में दुर्घटना का शिकार हुई थी.