इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14वे ब्रिक्स समिट को सम्बोधित किया इसमें उन्होंने सबसे पहले विश्व योग दिवस के बड़े और सफल आयोजन के लिए सभी ब्रिक्स देशो का धन्यवाद किया,आगे उन्होंने कहा की ब्रिक्स युथ समिट, ब्रिक्स खेलो, और हमारे नागरिक समाज संगठनों और थिंक टैंक्स के बीच संपर्क बढ़ा कर, हमने अपना पीपुल टू पीपुल कनेक्ट मजबूत किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की वैश्विक अर्थव्यवस्था की गवर्नन्स के बारे में हम ब्रिक्स सदस्य देशों का नज़रिया काफ़ी समान रहा है, इसलिए हमारा आपसी सहयोग वैश्विक पोस्ट कोविड रिकवरी में उपयोगी योगदान दे सकता है। आज लगातार तीसरे वर्ष हम कोविड महामारी की चुनौतियों के बीच वर्चुअल रूप में मिल रहे हैं। हालांकि वैश्विक स्तर पर महामारी का प्रकोप पहले की तुलना में कम हुआ है, लेकिन इसके अनेक दुष्प्रभाव अभी भी वैश्विक अर्थव्यवस्था में दिखाई दे रहे हैं.
ब्रिक्स देश ब्राज़ील ,रूस ,भारत ,चीन और दक्षिण अफ्रीका का एक संगठन है जिसकी स्थापना साल 2009 में की गई थी.