PM Modi in Kedarnath: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। आज छठवीं बार पीएम मोदी बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ मंजिर में महादेव का नमन किया। जिसके बाद मंदिर के गर्भ गृह की तरफ उन्होंने प्रस्थान किया। पीएम मोदी ने केदार बाबा की यहां पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। इस दौरान पीएम ने सिर झुकाकर हाथ जोड़कर बाबा केदार को प्रणाम किया। बता दें कि 9 बजे तक पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर केदारनाथ और श्रीबदरीनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ धाम को 20 क्विंटल फूूलों से सजाया है। इसके अलावा मंदिर परिसर सहित पूरी केदारपुरी में साफ-सफाई की गई है।

सीएम धामी ने किया जोरदार स्वागत

अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी यहां से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं। केदारनाथ धाम में वह 8.30 पर पूजा-अर्चना करेंगे। जिसके बाद करीब 9 बजे तक वह केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

छठवीं बार पहुंचे केदारनाथ धाम

आपको बता दें कि बाबा केदारनाथ के भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठवीं बार केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। जहां पर वह बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। जिसके बाद पीएम मोदी बदरीनाथ धाम जाएंगे। आज उत्तराखंड को पीएम मोदी 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे।

Also Read: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला