इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमी 14 जुलाई को आई टू यूटू समिट में हिस्सा लेंगे,यह चार देशो का समूह है जिसमे आई टू का मतलब इंडिया और इजराइल और यूटू का मतलब अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात से है,यह पहला आई टू यूटू समिट है,इस समिट है विचार 18 अक्टूबर 2021 को आया था जब इन चारो देशो के विदेश मंत्री मिले थे.
इसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ इजराइल के प्रधानमंत्री याईर लापीड,अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ज़हयेद अल नहान भी शामिल होंगे,यह बैठक वर्चुअल होगी रूप में आयोजित होगी.
आई टू यूटू का एजेंडा जल,ऊर्जा,ट्रांसपोर्टेशन,स्वास्थ ,स्पेस और खाद्य सुरक्षा में साझा निवेश की चर्चा होगी,साथ ही निजी छेत्र की भागीदारी बढ़ाने पर भी चर्चा होगी.