India News (इंडिया न्यूज), Natasa Stankovic: हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने जुलाई 2024 में अपने तलाक की घोषणा की थी। इसके बाद एक्ट्रेस अपने बेटे अगस्त्य पंड्या को लेकर अपने होमटाउन सर्बिया वापस चली गईं थी। वहीं कपल के सेपरेशन पर लोगों ने नताशा को दोषी ठहराया था। लेकिन बाद में पता चला कि क्रिकेटर ही उनके अलग होने का कारण थे। वहीं हार्दिक संग तलाक की अनाउंसमेंट के डेढ़ महीने बाद नताशा फिर मुंबई लौट रही हैं।
नतासा स्टैनकोविक ने मुंबई लौटने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वीरों को शेयर किया है। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक कलर का टैंक टॉप पहने एक हवाई जहाज के अंदर बैठे हुए नजर आ रही हैं। सेल्फी क्लिक करते समय में स्माइल करती दिख रही हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में नताशा ने खुलासा किया कि वह मुंबई लौट आई है। उन्होंने लिखा, “ हैलो मुंबई।” हालांकि इन तस्वीरों में उनका बेटा नजर नहीं आ रहा है। जिसके बाद लग रहा है कि वे अकेले ही मुंबई आई हैं।
Kangana Ranaut को लगा बड़ा झटका, ‘Emergency’ की रिलीज डेट टली; दर्शकों को और करना होगा इंतजार
एक रिपोर्ट में नतासा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या के तलाक की असली वजह सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया था कि नताशा को हार्दिक की हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी ऑरा से निपटना भारी पड़ रहा था। इसके साथ-साथ क्रिकेटर बहुत दिखावटी भी थे। हालांकि क्रिकेटर की पत्नी ने कई सालों तक इसे सुलझाने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक ने खुद को नहीं बदला। नतासा ने हार्दिक से अलग होने के अपने फैसले पर भी बार-बार सोचा। लेकिन घाव इतना गहरा था कि यह उन्हें दुख देता रहा और आखिरकार उन्हें क्रिकेटर से तलाक लेने का फैसला करना पड़ा था।
इन सबके अलावा हार्दिक पांड्या का ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ नाम जुड़ रहा है। दोनों के बीच डेटिंग की अफवाह फैल रही है। इसके अलावा अभी हाल ही में जैस्मीन की एक मिस्ट्री मैन के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में जो शख्स दिख रहा है उसने अपनी बांह पर हार्दिक जैसा टैटू बनवाया था।
Delhi Weather Update: दिल्ली में इस हफ्ते बारिश की संभावना, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
India News (इंडिया न्यूज), Samrat Chaudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आम आदमी पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ…
वियतनाम के नए ट्रैफ़िक नियमों के विचार ने भी हल्की-फुल्की टिप्पणियों को जन्म दिया है,…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां पूरी…
Life of Aghoris: भगवान शिव के उपासक अघोरियों का नाम सुनते ही मन में राख…
India News (इंडिया न्यूज़),Union Minister Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम)…