National Cinema Day:- इन दिनों बॉलीवुड में बॉयकोट ट्रेंड काफी चल रहा है। इसी बीच कई फिल्में फ्लॉप साबित हो रही है तो कोई फिल्म ब्लॉक बस्टर भी हुई है। इन सभी के बीच बॉलीवुड की फिल्मों से सिनेमाघरों ने जमकर कमाई भी की है। जिस वजह से आने वाली 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाना था। इसके चलते सिनेमाघरों में सिर्फ 75 रुपये में लोगों को फिल्म दिखाने का फैसला लिया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

 

इस वजह से नेशनल सिनेमा डे हुआ पोस्टपोन

आपको बता दें, नेशनल सिनेमा डे को 16 सितंबर की जगह अब 23 सितंबर कर दी गई है। इसके पीछे की वजह जानकर शायद आपको भी हैरानी हो। नेशनल सिनेमा डे को पोस्टपोन करने के पीछे की वजह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर नेशनल सिनेमा डे 16 सितंबर को मनाया जाता तो ‘ब्रह्मास्त्र’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान होता। इसके चलते इसे पोस्टपोन कर के 23 सितंबर किया गया है।

75 रुपये में देख पाएंगे फिल्म

जिसके बाद से इसको लेकर सोशल मीडिया पर सवाल भी उठने लगे है। अब देखना होगा कि 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा या नहीं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर सिनेपोलिस, पीवीआर, आइनॉक्स, कार्निवल और डिलाइट के साथ देशभर के कई मल्टीप्लेक्स में 75 रुपये में फिल्म देखने का मौका मिलेगा।

क्यों मनाया जा रहा है नेशनल सिनेमा डे

नेशनल सिनेमा डे हमारे देश में पहली बार मनाया जा रहा है। कोरोना काल के कारण 2 साल थिएटर बंद होने के बाद दोबारा शुरू हुए उसी की खुशी में ये नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है। इसका चलन हमारे देश से नहीं बल्कि अमेरिका से शुरू हुआ है। बताया जा रहा है नेशनल सिनेमा डे के दिन यानी 23 सितंबर को कई हिट फिल्में दिखाई जाने वाली हैं। अब देखना होगा दर्शक इस मुहिम से कितना जुड़ पाते है।

 

ये भी पढ़े:- Taapsee Pannu ने रिपोर्टर से की बदतमीजी, वायरल वीडियो में होमवर्क करने की दी सलाह