सोनिया गांधी ईडी कार्यालय पहुंच चुकी हैं। सोनिया गांधी से आज तीसरे राउंड की पूछताछ होगी। सोनिया के साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं। वहीं कल मंगलवार को सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार और जांच के दायरे में आने वाली कंपनी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में उनकी संलिप्तता के बारे में करीब 30 सवालों पर जवाब मांगा गया था।