प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानि 9 जुलाई को एक दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। शिंजो आबे के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। हमले की सूचना के बाद उन्होंने इस कृत्य को बेहद दुखद बताया। मोदी ने कहा कि इस हमले से बेहद दुखी हूं। निधन के बाद मोदी ने कहा कि ईश्वर शिंजो आबे के परिवार को दुख सहने की शक्ति दे। मोदी ने कहा मैं गुजरात के सीएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान हमारी गहरी दोस्ती थी और मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद भी हमारी दोस्ती जारी रही। मोदी ने जब अक्टूबर-2018 में जापान का दौरान किया था, तब शिंजो आबे ने गर्मजोशी ने उनका स्वागत किया था।