नेचुरोपैथ कौशल
Natural Remedies For Tonsils मौसम में बदलाव के चलते अक्सर लोगों को गले की खराश या गले में दर्द की शिकायत होने लगती है। यह सब गले की इंफेक्शन की वजह से होता है। इंफेक्शन बढ़ जाने पर गले में टॉन्सिल्स नामक बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। इसमें गले में सूजन के साथ ही असहनीय दर्द होता है। यही नहीं खाने और पानी पीने भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
• कान के निचले भाग में भी दर्द रहता है।
• शरीर में कमजोरी लगने लगती है ।
• गले में खराश महसूस होना ।
• दर्द के कारण बुखार भी रहता है ।
• कंठ में तेज दर्द रहना ।
• सर्दी जुकाम के कारण भी टोन्सिल होने लगता है ।
• ठण्ड मौसम के कारण ।
• ice cream खाने या ठंडी शीतल पेय को पीने से ।
• ठंडी चीज के सेवन करने से ।
• किसी तरह के virus या bacteria के कारण हमारे गले में संक्रमण होने से ।
• गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालकर गरारे करने से गले की सूजन में काफी लाभ होता है।
• दालचीनी को पीस कर चूर्ण बना लें। इसमें से चुटकी भर चूर्ण लेकर शहद में मिलाकर प्रितिदिन 3 बार चाटने से टॉन्सिल के रोग में सेवन करने से लाभ होता है।
• इसी प्रकार तुलसी की मंजरी के चूर्ण का उपयोग भी किया जा सकता है।
• एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवायन डालकर उबाल लें। अब इस पानी को ठंडा करके उससे गरारे और कुल्ला करने से टॉन्सिल में आराम मिलता है।
(Natural Remedies For Tonsils)
• दो चुटकी पिसी हुई हल्दी, आधी चुटकी पिसी हुई कालीमिर्च और एक चम्मच अदरक के रस को मिलाकर आग पर गर्म कर लें और फिर शहद में मिलाकर रात को सोते समय लेने से दो दिन में ही टॉन्सिल की सूजन दूर हो जाती है ।
• आप चाहे तो शहद को ऐसे भी खा सकते हैं या फिर उसे काली मिर्च पाउडर के साथ मिला कर चाट सकते हैं। इससे गले में खुजलाहट नहीं होगी और सूजन भी कम होगी।
(Natural Remedies For Tonsils)
Read Also: How To Remove Dark Lips अगर आप अपने होठों के फटने या कालेपन से परेशान हैं तो न लें टेंशन
Read Also: Home Remedies For Diabetes डायबिटीज के लिए सरल देशी नुस्खे
India News (इंडिया न्यूज), FIITJEE Coaching Center: मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर…
India News (इंडिया न्यूज),Pithampur Bachao Samiti: औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Bomb Threat: दिल्ली के कुछ स्कूलों को आज सुबह बम…
Life Story Of Zakir Hussain: जाकिर हुसैन ने अपनी किताब ZAKIR HUSSAIN: A Life in…
India News (इंडिया न्यूज), Hamidia Hospital: मध्य प्रदेश में भोपाल के हमीदिया अस्पताल के आउटसोर्स…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime News: राजस्थान में एक बार फिर से चोरी घटना…