India News ( इंडिया न्यूज़ ), Natural Skincare : चेहरे पर अगर झुर्रियां नजर आने लगे तो ये आपकी खूबसूरती में दाग लगा सकती है। स्किन की ड्राईनेस, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां चेहरे को भद्दा बनाने का काम करती है। स्किन की नमी में कमी होने से हमारे चेहरे पर फाइन लाइंस दिखनें लगती है। त्वचा में सिकुड़न और ढीलापन आने की वजह से चेहरे पर उम्र का असर साफ नजर आने लगता है।

स्किन की इन तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए नेचुरल ऑयल हमारी मदद करती है, जिसके बारे में जानना जरुरी है। स्किन की नमी वापस पाने के लिए नारियल के तेल को सबसे अच्छा माना जाता है। नारियल का तेल काफी शुद्ध होता है और ये हमारी स्किन के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होती है। नारियल का तेल लगाने से धिरे-धिरे हमारी स्किन से झुर्रियां गायब होने लगती है। हमारी स्किन लंबे समय तक टाइट बनी रहती है, और उम्र का असर भी हमारे चेहरे पर नजर नहीं आता।

आइये जानते है स्किन के लिए नारियल तेल के फायदे के बारे में

1. नारियल के तेल से चेहरे पर मसाज करने से ही स्किन की तमाम समस्यां दूर होने लगती है।
2. नारियल तेल के रेगुलर इस्तेमाल से हमारी स्किन से ड्राईनेस दूर होती है,और त्वचा पर परने वाले व्हाइट पैच भी नजर नही आते।
3. सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल के तेल को सबसे अच्छा माना जाता है।
4. स्किन कोलेजन को बेहतर बनाने के लिए कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है।
5. नारियल का तेल स्किन में नए सेल्स को रिन्यू कर आपकी स्किन में एक नया निखार लाता है।

झु्र्रियां कम करने मे ऐसे करे नारियल तेल का इस्तेमाल

1.एक अच्छे क्लींजर या फेस वॉश से सबसे पहले आप अपने चेहरे को अच्ठी तरह से साफ करें
2.उसके बाद टॉवेल से फेस को अच्छी तरह से थपथपाकर सुखाएं।3. अब आप अपने पुरे चेहरे पर नारियल तेल को लगाए।
4.नारियल तेल को गर्दन से लेकर पूरे चेहरे पर लगाकर अच्छे से अपने चेहरे की मसाज करे।
5.हर दिन करीब 5-10 मिनट तक चेहरे की मसाज करने के बाद कुछ घंटे आप अपने चेहरे को यू ही छौर दें फिर साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें।
6.झुर्रियां को कम करने के लिए आप हर रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर नारियल तेल का मसाज कर सकते है।
Also Read: