India News (इंडिया न्यूज), Navina Bole Divorce: टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री नवीना बोले जो मिले जब हम तुम में अपने अभिनय से घर-घर में पहचान बनाई और फिल्म इश्कबाज का भी हिस्सा रहीं। उन्होंने सात साल बाद अपने पति जीत करनानी से अलग होने की पुष्टि की है। अभिनेत्री ने बताया कि उनकी शादी अच्छी थी। लेकिन बाद में वे अलग हो गईं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि वे जल्द ही कानूनी कार्यवाही शुरू करेंगी। मीडिया से बात करते हुए नवीना बोले ने कहा कि जीत और मैं तीन महीने पहले अलग हो गए थे और हम जल्द ही कानूनी कार्यवाही शुरू करेंगे।
बता दें कि, यह जोड़ा, जो पांच साल की बच्ची का माता-पिता है। उसकी सह-पालन-पोषण करेगा। अभिनेत्री नवीना बोले ने कहा हम अपनी पांच साल की बेटी किमायरा की सह-पालन-पोषण कर रहे हैं। जीत सप्ताह में दो दिन उसके साथ बिताता है। हमारा अलगाव सौहार्दपूर्ण था और हमारा मानना है कि साथ में दुखी रहने की बजाय अलग होकर खुशहाल जीवन जीना बेहतर है। उन्होंने आगे कहा कि जीत और मेरी शादी शुरू में अच्छी थी, लेकिन धीरे-धीरे हम अलग हो गए। शादी में संवाद और एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताना बहुत ज़रूरी है। गौरतलब है कि नवीना बोले और जीत करनानी, जो एक वित्तीय लेखाकार हैं। उन्होंने 2017 में शादी की और 2019 में बेटी किमायरा का स्वागत किया था।
कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का हुआ बुरा हाल, इस संगठन ने वीडियो जारी कर दी जान से मारने की धमकी
दरअसल, जब अभिनेत्री से पूछा गया कि उनकी शादी टूटने का क्या वजह है? इसपर उन्होंने खुलकर तो कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा है कि शादी की शुरुआत में तो सब अच्छा था लेकिन बाद में चीजें बदल गईं। दोनों ने अपनी बेटी के खातिर चीजें ठीक करने की बेहद कोशिशें की, लेकिन कुछ भी काम न आया। नवीना बोले ने कहा कि शादी में कम्युनिकेशन के अलावा एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना बेहद जरूरी है। एक्ट्रेस बोलीं कि ये एक फैमिली मैटर है और दोनों के बीच इस वक्त तनाव है और ऐसे में वो इस मामले पर थोड़ी प्राइवेसी चाहती हैं। बता दें कि, पेशेवर तौर पर, नवीना कई टेलीविजन शो में नजर आ चुकी हैं। जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा, सीआईडी, अदालत और जीनी और जूजू जैसे लोकप्रिय टीवी शो का शामिल हैं।
‘स्त्री 2’ ने रचा इतिहास, कमाई के सभी रिकार्ड्स को तोड़, 400 करोड़ के क्लब में हुई शामिल!
तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली जिले…
India News (इंडिया न्यूज)Arvind Kejriwal On Parvesh Verma: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने…
आबूरोड रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के…
India News (इंडिया न्यूज)BPSC students lathicarge: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को BPSC अभ्यर्थियों…
Smuggling Of Indians: ईडी ने मंगलवार (24 दिसंबर, 2024) को कहा कि, वह कनाडा की…
Bollywood Christmas 2024: 25 दिसंबर का दिन क्रिसमस के रूप में पूरी दुनिया में खुशी…