Navjot Sidhu Will Stand By Rahul And Priyanka
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़
Navjot Sidhu : पंजाब में कांग्रेस की राजनीति में नित नए पहलू देखने में आ रहे हैं, कैप्टन के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस कई करवट लेते दिख रही है। बता दें कि 18 सितंबर को कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफा देने के बाद पंजाब सीएम का पदभार चरणजीत सिंह चन्नी ने संभाला। कुछ दिनों बाद ही नवजोत सिंह सिद्दू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा हाईकमान को भेज दिया। वहीं शनिवार को जारी राजनीतिक उठापटक के बीच नवजोत सिद्धू ने कहा कि मैं महात्मा गांधी और शास्त्री के बताए रास्तों पर चलता रहूंगा। वहीं सिद्दू ने कहा कि किसी पद पर रहूं या न रहूं, लेकिन हमेशा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा। इस दौरान सिद्दू ने विरोधियों पर भी तंज कसते हुए कहा कि बुरी ताकतें मुझे हराने की चाहे कितना भी प्रयास कर लें लेकिन वे हमेशा सकारात्मकता के साथ पंजाब को जिताएंगे।
सिद्धू के उक्त बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे सीएम चरणजीत चन्नी के साथ बने सहमति के फॉर्मूले से खुश नहीं हैं। ऐसा लगता है कि सिद्धू पंजाब कांग्रेस की प्रधानी छोड़ने का मन बना चुके हैं। वहीं आपको यह भी बता दें कि सिद्धू के इस्तीफे के बारे में अभी तक कांग्रेस हाईकमान ने कोई फैसला नहीं लिया है।
उल्लेखनीय है कि नवजोत सिद्धू ने चन्नी सरकार के सामने इकबालप्रीत सहोता को डीजपी बनाने का विरोध किया था। वे सहोता को पद से तुरंत हटाना चाहते थे, लेकिन सरकार अभी इसके लिए राजी नहीं हुई। सरकार ने 10 अफसरों का पैनल UPSC को भेजा है। इसमें से 3 अफसरों के नाम कब आएंगे? इसका कोई पता नहीं है।
इसके अलावा सिद्धू एडवोकेट जनरल बनाए गए एपीएस देयोल को हटाने की मांग भी कर रहे थे। सरकार उस पर भी राजी नहीं हुई। सरकार ने सिद्धू के एतराज के बाद बेअदबी और गोलीकांड के केसों के लिए एडवोकेट आरएस बैंस को स्पेशल प्रोसिक्यूटर नियुक्त कर दिया। सिद्धू इससे भी सहमत नजर नहीं आ रहे।
सिद्धू ने अपने ट्वीट में सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ही टैग किया है। उन्होंने सीएम चन्नी या पंजाब सरकार को इसमें शामिल नहीं किया। इससे लगता है कि अभी सिद्धू की चन्नी सरकार से नाराजगी दूर नहीं हुई। उधर कांग्रेस हाईकमान की बात करें तो उनकी तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सिद्धू की चन्नी से मीटिंग भी हुई, लेकिन मामला सुलझा हुआ अभी नजर नहीं आया।
खाने की इन 4 चीजों की वजह से कलियुग में घटती जा रही है उम्र,…
India News(इंडिया न्यूज) mp news: उज्जैन में कुत्तों के आतंक की घटनाएं कम नहीं हो…
India News (इंडिया न्यूज),Dehradun: देहरादून DM सविन बंसल की संस्तुति के बाद आबकारी सचिव ने…
UP Crime News: मैनपुरी के बेवर में जब एक महिला की तबियत खराब होती है…
India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महंगाई को लेकर नए आंकड़े जारी हुए…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस टीम पर हमला करने वाले…