Nawanshahr News: पुलिस डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची
पिछले सप्ताह जलालाबाद में बाइक में हुआ था विस्फोट
इंडिया न्यूज, नवांशहर:
शहर में सुबह-सुबह धमाका होने से लोग दहशत में आ गए। हर कोई धमाके वाले स्थान पर जानकारी जुटाने के लिए भागा कि क्या हो गया। लोगों के दिमाग में पिछले सप्ताह जलालाबाद में हुए बाइक में विस्फोट की आवाज गूंज गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पूरे बल व डाग स्क्वायड टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि धमाके से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ थाा।

राजा मोहल्ला की घटना

जानकारी के अनुसार शहर का राजा मोहल्ला में सोमवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर फटने से यह धमाका हुआ था। घर की मालकिन सुरजीत कौर ने बताया कि सभी रात को खाना खाकर सो गए थे। सुबह करीब पौने चार बजे घर के भीतर जोरदार धमाका हुआ। जोरदार आवाज सुनकर वह, उनकी बहू, पोता व बेटा जाग गए। उन्होंने देखा कि रसोई का दरवाजा व रसोई के साथ लगते कमरे का दरवाजा टूट कर बिखर गया था। घर का लोहे का मुख्य गेट तक टूट गया था। जिससे पड़ौस के कुछ घरों को भी नुकसान हुआ ।

Connect With Us:- Twitter Facebook