इंडिया न्यूज, मुंबई:
Nawazuddin Siddiqui सिनेमा के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं। वहीं नवाजुद्दीन ने नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। लेकिन अब उन्होंने ओटीटी की दुनिया को अलविदा कह दिया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस इस बात से काफी मायूस हो गए हैं। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी शुरूआत से ओटीटी प्लेटफॉर्म का हिस्सा बने हुए हैं।

उन्होंने ‘रात अकेली है’, ‘घूमकेतु’ और ‘सीरियस मैन’ जैसी बढ़िया फिल्मों में काम किया हुआ है। नवाज के काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया और कोरोना काल में यही प्रोजेक्ट्स दर्शकों के मनोरंजन का हिस्सा रहे। लेकिन बीते कुछ समय से नवाजुद्दीन ओटीटी प्लेटफॉर्म और उनके कंटेंट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब नवाजुद्दीन ने ऐलान किया है कि वह अब OTT पर काम नहीं करेंगे।

(Nawazuddin Siddiqui) OTT बड़े प्रोडक्शन हाउस और एक्टर्स के लिए धंधा बन गया है

एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए नवाज ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बड़े प्रोडक्शन हाउस के लिए धंधा बन गए हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि यह प्लेटफॉर्म अनावश्यक शो के लिए डंपिंग ग्राउंड बन गया है। हमारे पास या तो ऐसे शो हैं, जो देखने लायक नहीं हैं या ऐसे सीक्वल जिनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। जब मैंने नेटफ्लिक्स के लिए सेके्रड गेम्स में काम किया, तो डिजिटल प्लेटफॉर्म में काम करने का एक उत्साह और चुनौती थी।

लेकिन अब वह ताजगी चली गई है। उन्होंने आगे कहा कि यह बड़े प्रोडक्शन हाउस और एक्टर्स के लिए धंधा बन गया है, जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सो-कॉल्ड स्टार्स हैं। बॉलीवुड में मेजर फिल्म निमार्ताओं ने सभी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ आकर्षक सौदे किए हैं। अनलिमिटेड कंटेंट बनाने के लिए निर्माताओं को मोटी रकम मिलती है। ऐसे में मात्रा ने गुणवत्ता को मार डाला है।

Ankita Lokhande ने बॉयफ्रेंड को सरेआम किया KISS, वीडियो हुआ वायरल

Connect With Us : Twitter Facebook