Nawazuddin Siddiqui Mother Filed FIR: बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भले ही अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेते हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वो अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं। बता दें कि नवाजुद्दीन पहले अपनी पत्नी आलिया उर्फ जैनब से अपने रिश्ते में तनाव के चलते चर्चा में आ चुके हैं और अब खबर है कि एक्टर की मां ने अपनी बहू जैनब के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसके बाद नवाजुद्दीन की पत्नी को पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

नवाजुद्दीन की मां ने बहू की रिपोर्ट करवाई दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरूनिसा सिद्दीकी की शिकायत पर पुलिस ने एक्टर की दूसरी पत्नी जैनब पर रिपोर्ट दर्ज की है। वर्सोवा पुलिस ने जैनब को सवाल-जवाब के लिए बुलाया।

वर्सोवा पुलिस ने बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का उनकी मां से झगड़ा हो गया था, जिसके आधार पर ये रिपोर्ट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि नवाजुद्दीन, नवाजुद्दीन की मां मेहरूनिसा और उनकी पत्नी जैनब उर्फ आलिया के बीच किसी प्रॉपर्टी को लेकर बहस हो गई थी। अब जैनब के खिलाफ 452, 323, 504, 506 धारा के तहत मामला दर्ज हुआ है।

नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं जैनब

आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दो शादी की हैं। पहली शादी एक्टर ने अपनी मां की पसंद की लड़की शीबा से की थी। नवाजुद्दीन को शीबा बहुत पसंद थी, लेकिन उनके भाई की दखलअंदाजी के कारण दोनों का रिश्ता टूट गया और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।

इसके बाद नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने दूसरी शादी साल 2010 में अंजलि से की थी। अंजलि संग उनकी लव मैरिज थी। एक्टर से शादी करने के लिए अंजलि ने अपने धर्म के साथ-साथ अपना नाम भी बदला और उन्होंने अपना नाम बदलकर जैनब कर लिया। हालांकि, थोड़े ही समय बाद उन्होंने अपना नाम फिर बदलकर आलिया रख लिया।

दूसरी पत्नी ने एक्टर पर मारपीट के लगाए थे आरोप

रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान जैनब ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के खिलाफ मारपीट के साथ कई और गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों के रिश्ते में इतना ज्यादा तनाव बढ़ गया था कि बात तलाक तक पहुंच गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्होंने बताया कि उनके बीच सब ठीक हो गया है।