Nawazuddin Siddiqui and Aaliya Siddiqui: बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से फेमस हुए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया (Aaliya) के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन एक्टर नवाजुद्दीन पर लगे आरोपो को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है। बता दें कि नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने कुछ दिनों पहले एक्टर पर आरोप लगाया था कि उन्हें घर पर टॉर्चर किया जा रहा है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि घर पर कैसे स्टाफ के लोग उन्हें टॉर्चर करते हैं।
आलिया सिद्दीकी ने शेयर किया ये वीडियो
आपको बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया सिद्दीकी अपने बेटे को नहलाने के लिए जाती हैं, तो एक स्टाफ की महिला उन्हें रोक देती हैं। वो कहती है कि उन्हें ऊपर जाना अलाउड नहीं है। इस पर आलिया कहती हैं, “मेरे घर में ही मुझे क्यों नहीं अलाउड है। जब तक मेरे बच्चे नहीं थे, तो मुझे खाने तक को नहीं मिला, लेकिन अब मेरे बच्चे आ गए हैं, तो मैं उनको नहलाऊ भी नहीं। उन पर बंदिश हैं। अगर बच्चा जल जाए गीजर से और कुछ हो जाए तो फिर।”