साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आज इस खूबसूरत अभिनेत्री का जन्मदिन है,नयनतारा अब अपनी निजी जिंदगी में बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस अपने पति और परिवार के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, लेकिन एक समय ऐसा था कि नयनतारा डायरेक्टर प्रभुदेवा के प्यार में दीवानी थीं. वो उनसे शादी करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थीं. आज हम यही प्यार की कहानी आपको बताने वाले हैं.
ईसाई धर्म छोड़ हिन्दू धर्म अपनाया
ये बातें भी कही जाती हैं कि एक्ट्रेस ने प्रभुदेवा से शादी करने के लिए उनकी पत्नी लता को रिश्वत तक दिया था. ताकि वो उनकी जिंदगी से दूर चली जाएं.रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘चंद्रमुखी’ की एक्ट्रेस नयनतारा ने प्रभुदेवा से शादी करने के लिए अपना धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपना लिया था। नयनतारा मूल रूप से ईसाई थीं और उनका जन्म बेंगलुरु में एक कट्टर ईसाई फैमिली में हुआ था। उनका मूल नाम ‘डायना मरियम कुरियन’ है। नयनतारा के पिता कुरियन कोदियात्तु एयरफोर्स में थे, एयरफोर्स में होने की वजह से उनका पूरा परिवार अलग अलग शहरों में रहा, जिसके चलते नयनतारा ने देश के कई शहरों जैसे चेन्नई, जामनगर, थिरुवला और दिल्ली में पढ़ाई की।
फूका गया था नयनतारा का पुतला
नयनतारा ने 2008 में एक्टर-डायरेक्टर प्रभुदेवा को डेट करना शुरू किया। 2010 में प्रभुदेवा की पत्नी ने फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगाई की प्रभुदेवा नयनतारा के साथ लिव-इन में रह रहे हैं। इसके बाद प्रभुदेवा की पत्नी लता ने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वो भूख हड़ताल करेंगी।लता के पक्ष में कई महिला संगठनों ने नयनतारा पर तमिल कल्चर को बदनाम करने को लेकर उनके खिलाफ प्रोटेस्ट किया और उनका पुतला भी फूंका था। नयनतारा से अफेयर के बाद प्रभुदेवा ने शादी के 16 साल बाद पत्नी से अलग होने का फैसला किया। 2011 की जुलाई में उन्होंने पत्नी लता को तलाक दे दिया। बाद में साल 2012 में नयनतारा ने इस बात का खुलासा किया कि वो अब प्रभुदेवा से अपने सारे रिश्ते खत्म कर चुकी हैं।तो ये थी नयनतारा कि वो कहानी जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में रहीं, पर अब वो अपने पति और बच्चों के साथ खुशनुमा जीवन बिता रही हैं. एक बार फिर से नयनतारा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।