India News(इंडिया न्यूज), NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है। ऐसे में गठबंधन के सभी नेता पुराने संसद भवन पर नई सरकार बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं। एनडीए नेताओं की बैठक में पीएम मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया। इस दौरान सभी दलों के प्रमुख मौजूद थे और सभी ने पीएम मोदी को समर्थन दिया। एकनाथ शिंदे ने एनडीए गठबंधन को फेवीकोल का मजबूत जोड़ बताया और कहा कि यह नहीं टूटेगा। हालांकि विपक्ष लगातार ऐसे बयान दे रहा है कि एनडीए टूट जाएगा। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी को गठबंधन को लेकर क्या बयान दिया है।
Sanjay Raut: नीतीश आज आपके हैं कल हमारे होंगे.., संजय राउत का एनडीए पर बड़ा हमला-Indianews
आज एनडीए की अहम बैठक में एकनाथ शिंदे ने कहा कि “आज ऐतिहासिक और स्वर्णिम दिन है। आज हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी को एनडीए का नेता चुनने का राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है। उसे मैं हमारी बालासाहेब ठाकरे के विचार वाली पार्टी शिवसेना की तरफ से पूरा समर्थन देता हूं। पिछले 10 सालों में हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश का विकास किया, देश को आगे बढ़ाया और पूरी दुनिया में इस देश का नाम रोशन किया। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया और हमारे देश की अलग पहचान बनाने का काम किया। इसलिए जैसा कि नीतीश कुमार जी ने कहा कि यहां-वहां जो गए हैं, उनका क्या होगा। ये जो गलत नैरेटिव फैलाने वाले लोग हैं। उनको जनता ने नकारा है और प्रधानमंत्री जी को स्वीकारा है। यहां पर सभी नेता हैं। सभी का मैं स्वागत करता हूं।”
एनडीए के साथ जुड़ने पर शिंदे ने गठबंधन पर कहा कि “शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों समान विचारधारा वाली पार्टी हैं। बाला साहेब ठाकरे जी के नेतृत्व में जो गठबंधन हुआ है, वह फेवीकोल का जोड़, टूटेगा नहीं। लोकसभा के चुनाव में हमारे प्रधआनमंत्री जी ने जो मेहनत की है,उनका जो जादू है, उसे लगातार तीसरी बार जनता ने देखा है। इसलिए मैं तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए शिवसेना की तरफ से उनका स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। अब सिर्फ इतना ही कहूंगा- उनके लिए चार पंक्तियां कहना चाहूंगा-
मैं इस माटी का उच्च नहीं, जिसे नदियों ने सींचा है
बंजर माटी में पलकर मैंने मृत्यू से जीवन खींचा है
मैं पत्थर पर लिखी इबारत हैं, शीशे से कब तक तोड़ोगे
मिटने वाला मैं नाम नहीं तुम मुझको कब तक रोकोगे”
शिवसेना और एनडीए के गठबंधन पर शिंदे ने ये चार पंक्तियां कहकर अपनी बात रखी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…