India News (इंडिया न्यूज), Neena Gupta: नीना गुप्ता इस समय अपने पति विवेक मेहरा और अपने दोस्तों के साथ फ्रांस में अपनी छुट्टियां के मजे ले रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह एक कुर्सी पर खड़ी होकर एक रेस्टोरेंट में डांस करती और इंजॉय करती दिखाई दें रही हैं। नीली ड्रेस में नीना गुप्ता बहुत खूबसूरत और जवान लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को कूल शेड्स के साथ पेयर किया हुआ था। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “एक बार फिर ला गुएरिटे में, वही दोस्त, वही मस्ती – जलन हो रही है ना।”
- मसाबा ने दिखाई मां की मस्ती करते वीडियो
- नीना गुप्ता का वर्कफ्रंट
छैय्या छैय्या से लेकर तौबा तौबा तक, Ambani की शादी में बॉलीवुड सितारों ने इन गानों पर लगाए ठुमके
मसाबा ने दिखाई मां की मस्ती करते वीडियो
बता दें की पिछले साल जुलाई में मसाबा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें नीना गुप्ता उसी रेस्टोरेंट में फ्रांस में एक पार्टी का लुत्फ़ उठाती नज़र आ रही थीं। साझा किए गए वीडियो में एक्ट्रेस को खूबसूरत हरे रंग की समर ड्रेस पहने और भीड़ के साथ घुलते-मिलते और संगीत पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ मसाबा ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, “जब मैं दूसरे शूट के लिए जाती हूं, तो नीनाजी कहती हैं, ‘मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं।'”
नीना गुप्ता का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता को आखिरी बार पंचायत 3 में देखा गया था। सीरीज से पहले, वह अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ लस्ट स्टोरीज 2, गुडबाय में नजर आई थीं। इसके साथ ही आने वाले दिनों में वह अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा के साथ उंचाई में भी नजर आई थीं।
Anant-Radhika की शादी के लिए पंडित ने चार्ज किया इतने पैसे, फीस जान रह जाएंगे दंग