बॉलीवुड पॉपुलर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में शादी के बंधन में बंधे है। बता दें कि बीते दिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। गौरतलब है कि शादी के कुछ महीने बाद ही स्टार कपल ने यह गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। एक्ट्रेस की यह खबर शेयर करते ही फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी अपना प्यार लुटा रहे हैं।
आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ आ रही हैं नजर
बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी अपनी इंस्टग्राम डीपी चेंज कर सबको हैरान कर दिया। रणबीर कपूर संग शादी के बाद आलिया भट्ट ने फोटो चेंज की थी अब प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद आलिया ने पति रणबीर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर लगाई है। इस फोटो को आलिया अपनी फेवरेट पिक्चर कहती हैं। फोटो में दोनों एक-दूसरे के करीब खड़े हैं।
यह फोटो नीतू कपूर ने शेयर की है
आपको बता दें कि दरअसल यह फोटो नीतू कपूर ने शेयर की थी। दादी बनने की खुशी में उन्होंने बेटे और बहू की तस्वीर साझा करते लिखा झ्र गॉड ब्लेस। साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की। आलिया ने नीतू कपूर के इस पोस्ट पर कमेंट किया था। उन्होंने लिखा- मेरी फेवरेट पिक्चर। नीतू कपूर के फोटो शेयर करने के बाद आलिया ने इसे अपनी इंस्टाग्राम डीपी बना लिया। वर्क फ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द रणबीर कपूर बहुत जल्द अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ भी फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में यह जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी।