Neha Bhasin Flying For Udaipur Spotted At Airport

इंडिया न्यूज़, मुंबई
सुरीली आवाज से अपनी लोकप्रियता प्राप्त करने वाली Neha Bhasin singer भारतीय है। अपनी टैलेंट और बेहतरीन आवाज के कारन उन्होंने अपने गायकी करियर की शुरुआत 2002 की साल से की थी। उन्होंने अपने कोकिल कंठ से गाते हुए कई सुपर हिट सॉन्ग गाए । नेहा भसीन को लगातार कई फिल्मों में बतौर गायिका के रूप में अपना सुर देते हुए आप देख सकते है। उन्होंने अपना पहला गाना प्रोजेक्ट VIVA स्टार से डेब्यू किया । VIVA स्टार से गाते हुए लड़कियों का पहला समूह से उन्होंने बहुत ही कम वक़्त में लोकप्रियता प्राप्त कर ली ।

अपने शुरुआती दिनों उन्होंने पॉप स्टार बनने के खवाब देखे थे। अपने सुरीली आवाज में गायन करते हुए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ गायिका और सेंसेशन म्यूजिकल ऑफ द ईयर जैसे अवार्ड भी अपने नाम करलिए । क्योकि उन्होंने अपने सुर के जादू से भारतीय सिनेमा को कई सुपर सॉन्ग की भेट दी है। उन्होंने अपने स्वतंत्र एल्बम भी गाए और टीवी शो में मेजबानी की है। वह लाइव प्रदर्शन और कई कई स्टेज शो भी कर चुकी है।

हिंदी फिल्मो के साथ तमिल और तेलुगु सॉन्ग भी गाए है। उन्होंने बॉलीवुड में बहुत पसंद किया गया । जिसके चलते उन्होंने नीरजा सुल्तान, गुंडे, मेरे ब्रदर की दुल्हन, सरीखी और टाइगर जिंदा है जैसे कई फिल्म के लिए गीत गाए। सुल्तान फिल्म का बहुत ही फेमस सॉन्ग जग घूमेया उन्होंने गाया और उसके लिए नेहा भसीन को फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का अवार्ड मिला । उस सफल सॉन्ग से नेहा एक स्टार बन गई । Neha Bhasin को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अभिनेत्री ब्लू कलर के ऑउटफिट में नज़र आयी। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Kapil Sharma Flying From Mumbai Spotted At Airport

Read Also : Happy Birthday Jia Manek : गोपी बहू का रोल आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा

Read Also : Erica Fernandes Indian Actress 4K Ultra HD Mobile Wallpaper

Connect With Us : Twitter Facebook