मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपने गोनों को लेकर नेहा का चर्चाओं में बने रहना आम बात है। बता दें नेहा एक बार फिर सुर्खियों में हैं और वजह है उनकी नई सॉन्ग ‘ओ सजना’ । इस गाने को लेकर एक बड़ी सिंगर ने नेहा को निशाने पर लिया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपना नया गाना ‘ओ सजना’ रिलीज किया है। ये गाना 90 के दशक का सुपरहिट गाना हुआ करता था और आज भी लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं। ओरिजनल गाने को फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने अपनी मीठी आवाज़ में गुनगुनाया था। लेकिन अब जब नेहा ने इस गाने को रिक्रिएट किया है तो ये गाना फाल्गुनी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और फाल्गुनी ने इसारे इसारे में नेहा पर नाराजगी जताई है।

फाल्गुनी पाठक ने कुछ इस तरह दिखाई नाराज़गी

नेहा कक्कड़ के गाए हुए गाने में उनके अलावा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा और टीवी एक्टर प्रियांक शर्मा भी कास्ट किए गए हैं। लिरिक्स जानी ने लिखे हैं। इस गाने को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग जमकर नेहा की क्लास लगा रहे हैं। इसी बीच फाल्गुनी पाठक ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें नेहा कक्कड़ को गाने के लिए कोसा गया है और फाल्गुनी की तारीफ हुई है। बता दें पोस्ट में लिखा है ‘नेहा कक्कड़ तुम कितना नीचे जा सकती हो? हमारे लिए हमारे पुराने क्लासिक्स को बर्बाद करना बंद करो।’

 

 

नेहा ने जवाब में कही ये बात

बता दें नेहा कक्कड़ ने भी जवाब में अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा “और जो लोग मुझे खुश और सफल देखकर बहुत खुश नहीं हैं, मुझे उनके लिए खेद है बेचारे कृपया टिप्पणी करते रहें, मैं उन्हें हटा भी नहीं सकती क्योंकि मुझे पता है और हर कोई जानता है कि नेहा कक्कड़ क्या है। आगे नेहा ने एक और पोस्ट शेयर कर लिखा “अगर इस तरह से मेरे बारे में ऐसी बुरी बातें कहना, मुझे गाली देना उन्हें अच्छा लगता है और अगर उन्हें लगता है कि यह मेरा दिन बर्बाद कर देगा, तो मुझे उन्हें यह बताते हुए खेद है कि मैं भी बुरे दिनों के लिए धन्य हूं, यह बच्चा हमेशा खुश रहता है क्योंकि भगवान खुद मुझे खुश रखना चाहते हैं।”

दोनों गाने को आप यहां सुन सकते हैं

नेहा कक्कड़ के द्वारा गाया हुआ गाना

 

फाल्गुनी पाठक के द्वारा गाया हुआ गाना