India News (इंडिया न्यूज़), Neil Bhatt & Aishwarya Sharma: टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को भला आज कौन नहीं जानता। कपल ने स्टार प्लस के शो ‘गम हैं किसी के प्यार में’ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था और उसी शो के दौरान इनके बीच की नज़दीकियां बढ़ गई थी, बल्कि शो की स्टार्टिंग में ही खबरें इतनी तेज़ हुई थी कि दोनों ने रोका भी कर लिया था और रोके के पिक्स को शेयर करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशल कर जग जाहीर किया था।
शो के अंत के बाद दोनों को खतरों के खिलाडी और बिग बॉस में भी देखा गया था। जिस दौरान इनके रिश्ते को भी कई मुश्किलों और आरोपों से गुज़रना पड़ा था। लेकिन फिर भी दोनों ने अपनी समझदारी से बखूबी अपने रिश्ते को संभाला भी और निखारा भी।
दरहसल, आज यानी 4 अगस्त को नील भट्ट अपना 37वा जन्मदिन मना रहे हैं जिस दौरान उनकी बीवी ऐश्वर्या ने उनके लिए कुछ बर्थडे विशेज़ देते हुए कुछ तसवीरें साँझा की जिसमे उन्होंने हस्बैंड संग अपने रिश्ते की पोल भी खोल डाली।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ”जन्मदिन मुबारक हो पति @भट्ट_नील 🎂🎉 मुझे पता है कि हम परफेक्ट नहीं हैं लेकिन यही इसकी खूबसूरती है, असल में हम अपूर्ण रूप से परफेक्ट हैं 🤪 हम जितना प्यार करते हैं उससे ज्यादा लड़ते हैं और हम कभी भी एक ही पेज पर नहीं होते हैं 😂 लेकिन आज आपको होना ही है मेरा पेज क्योंकि “मेरा जन्मदिन मेरा जन्मदिन या तेरा जन्मदिन भी मेरा जन्मदिन” 🤣 इसलिए तकनीकी रूप से मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं”
न्यूयॉर्क के इस रेस्तरां से ‘Shahrukh Khan’ का वीडियो हुआ वायरल, Abram संग कुछ ऐसा करते दिखे SRK?
देखा जाये तो बेशक ऐश्वर्या ने क्रिप्टिक पोस्ट किया लेकिन फिर भी उनका प्यार नील के लिए साफ़ तरीकों से दिखाई दिया और उनके बीच का प्यार इतने उतार-चढाव के बाद भी कितना स्ट्रांग हैं ये साफ़ दिखाई दिया।
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…