India News (इंडिया न्यूज़), Net Worth of Dolly Chaiwala and Bharat Jain: समाज के बने-बनाए नियमों को तोड़ते हुए और सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए दो व्यक्तियों की कहानियां आजकल सबसे ज्यादा चर्चित हैं। एक तरफ हैं नागपुर के चायवाले ‘डॉली चायवाला’ और दूसरी तरफ दुनिया के सबसे अमीर भिखारी ‘भरत जैन’। इन दोनों की जीवन कहानियां लोगों को आकर्षित करती हैं। ‘डॉली चायवाला’ ने नागपुर में चाय बेचकर अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं ‘भरत जैन’ भिखारी होते हुए भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। इन दोनों की कहानियों ने लोगों में कौतूहल पैदा कर दिया है।
नागपुर में चाय बेचने वाले सुनील पाटिल, जिन्हें लोग प्यार से ‘डॉली चायवाला’ कहते हैं का जन्म 1998 में हुआ था। चाय बनाने की उनकी अनोखी शैली ने लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया है। इंस्टाग्राम पर उनके 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह 7 रुपये प्रति कप की दर से रोजाना औसतन 350 से 500 कप चाय बेचते हैं, जिससे उनकी रोजाना की कमाई 2,450 रुपये से 3,500 रुपये तक होती है। इस छोटे से व्यवसाय से उनकी कुल संपत्ति 10 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है।
सस्पेंडेड डायरेक्टर ने HDIL कंपनी के प्रशासक के खिलाफ की शिकायत, जानें क्या है मामला?
डॉली चायवाला को उस समय और पहचान मिली जब उनकी मुलाकात बिल गेट्स से हुई, जो कैमरे में कैद हो गई और वायरल हो गई। इसके अलावा, उनका एक सफल YouTube चैनल भी है जिसका नाम है ‘डॉली की टपरी नागपुर’, जिसके 14.6 लाख सब्सक्राइबर हैं।
भरत जैन जिसे दुनिया का सबसे अमीर भिखारी भी कहा जाता है। भरत के पास कुल 7.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। ठाणे में किराए पर दी गई दो दुकानों से आय के साथ-साथ भीख मांगकर वह प्रति माह 60,000 रुपये से 75,000 रुपये कमा लेते हैं। वह रोजाना 10-12 घंटे में 2,000 रुपये से 2,500 रुपये कमाते हैं, जो लोगों की दरियादिली को दर्शाता है। जैन के पास मुंबई में एक 2BHK फ्लैट है और उनका अपना परिवार है जो उन्हें इस कार्य से रोकता है, फिर भी जैन भीख मांगना नहीं छोड़ते।
होम लोन में समझदार लोग अपनाते हैं ये कमाल की तरकीब, ब्याज समेत वापस मिलता है पूरा पैसा!
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को सीजन का पहला…
विपक्षी जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी ने कहा है कि उनके कार्यकर्ताओं को 650 नोटिस…
Alice Kaushik: एलिस कौशिक इस समय बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं और…
India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ में अंबिकापुर के दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी…
Rahu Gochar 2024: 10 नवंबर 2024 की रात 11:31 बजे राहु ने उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र…
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने…