इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sooryavanshi: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi)को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं हालिया रिलीज फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स आफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स आफिस पर 7 दिनों का सफर पूरा कर लिया है और अपने पहले हफ्ते में इस फिल्म ने अपने खाते में 120 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म लगातार जिस तरह से कमाई कर रही है, उससे साफ है कि दर्शक अच्छी कहानियां देखने के लिए फिर से तैयार हैं। वहीं सूर्यवंशी बॉक्स आफिस पर तो शानदार कमाई कर ही रही है लेकिन उसके साथ-साथ यह फिल्म मेकर्स को दूसरे तरीकों से भी खूब मुनाफा कमाकर दे रही है।

(Sooryavanshi) किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए दी गई यह सबसे बड़ी राशि है

लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सूर्यवंशी के मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ हाथ मिलाया है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म सूर्यवंशी को 100 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। कोरोना के बाद किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए दी गई यह सबसे बड़ी राशि है। कोरोना महामारी के बाद किसी भी फिल्म को यह डील नहीं मिली है। फिल्म को मिली रकम का सारा श्रेय रोहित शेट्टी को जाता है, जो इस दौर के सबसे सफल डायरेक्टर हैं।

ऐसे में अगर आप अब तक सिनेमाघरों में सूर्यवंशी को नहीं देख पाए हैं और ओटीटी पर इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो हम बता दें कि यह फिल्म 4 दिसम्बर के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। दरअसल मेकर्स जल्द ही सूर्यवंशी की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर सकते हैं।

Read More:Avengers क्रिस्टल डायनेमिक्स और स्क्वायर एनिक्स ने अपकमिंग रिलीज के लिए ट्रेलर जारी किया

Connect With Us: Twitter Facebook