India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होता रहता है। एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोगों में काफी गुस्सा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक दूकानदार रंग-बिरंगे, खट्टे-मीठे आइस-बॉल का अतंरगा रेसिपी बनाता नजर आ रहा है। जिससे लोगों में काफी गुस्सा देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में विक्रेता आइस-बॉल को दूध-क्रीम से नहलाने के बाद उस पर काजू, सेव, क्रश की हुई चॉकलेट और टूटी-फ्रूटी छिड़कता दिख रहा है। क्रूरता की इंतहा तब हो गई, जब विक्रेता ने आइस-बॉल की टॉपिंग में कद्दूकस किया हुआ पनीर डाला और फिर आखिर में चीनी की चाशनी से गार्निश किया। इस वीडियो को सिद्धार्थ शाह नाम के फूड ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिस पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

World Cake Day: आज दुनिया भर में मनाया जा रहा केक दिवस, जानें दुनिया के पांच सबसे टेस्टि केक

यूजर ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो पर ज्यादातर यूजर दुकानदार और ब्लॉगर को कोसते नजर आएं। वहीं ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है जिन्हें बर्फ गोला की ये अजीबोगरीब रेसिपी इतनी पसंद आई कि वो इसे ट्राई करना चाहते हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है, भाई बर्फ गोला बना रहे हो या पापड़ी चाट। वहीं दूसरे ने लिखा है, अब तो बर्फ गोला में भी पनीर भर रहे हैं। एक और यूजर कहता है, अब तो अवतार लेना पड़ेगा प्रभु।