New Covid-19 Guidelines For Chandigarh चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी की नई कोविड-19 गाइडलाइन्स

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़ : देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगे हैं। देश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 2183 मामले सामने आए हैं। शनिवार को 1150 केस मिले थे। शनिवार के मुकाबले रविवार को 89.8 प्रतिशत ज्यादा केस मिले हैं। वहीं कोरोना का डेथ रेट भी बढ़ गया है। जिसके बाद देशभर की सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कोरोना से बचाव के लिए नई गाइडलाइंन जारी की है।

New Covid-19 Guidelines For Chandigarh

इसी कड़ी में चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने भी नए निर्देश जारी किए हैं। देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने भी कुछ निर्देश जारी किए है। चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क अवश्य लगाएं। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के सचिव यशपाल गर्ग ने चंडीगढ़ के निवासियों और यहां आने वालों को कोरोना संबंधी गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

  • बंद वातवरण में मास्क का प्रयोग अवश्य करें। जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगी रहे।
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पूरी यात्रा के दौरान मास्क का प्रयोग करें। जिससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी।
  • सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर में मास्क पहनकर रखें और दो गज की दूरी की पालना करें।

Read More : Mask Compulsory in 4 Districts of Haryana हरियाणा के 4 जिलों में मास्क लगाना फिर से अनिवार्य

Read More : Police Registered FIR against Bajrang Dal and Vishwa Hindu Parishad in Jahangirpuri Violence जहांगीरपुरी हिंसा मामले में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बिना परमिशन निकाली थी शोभयात्रा 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube