इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

New Guidelines for Home Isolation केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को हल्के और बिना लक्षण वाले कोविड-19 रोगियों के होम आइसोलेशन के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं । अपने दिशानिर्देश में, मंत्रालय ने ऐसे रोगियों और उनके परिवारों द्वारा पालन किए जाने वाले मानदंडों, सावधानियों, संकेतों की निगरानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को शीघ्र रिपोर्ट करने की आवश्यकता को स्पष्ट किया है।

ये हैं होम आइसोलेशन के नए नियम (New Guidelines for Home Isolation)

  • डॉक्टर की सलाह पर बुजुर्ग मरीजों को होम आइसोलेशन की दी जाएगी परमिशन।
  • हल्के लक्षण वाले मरीज घर पर रहेंगे और मरीजों के कमरे में हवा में ऑक्सीजन 93% से अधिक होनी चाहिए है।
  • मरीज को ट्रिपल लेयर मास्क पहनना होगा। (New Guidelines for Home Isolation)
  • मरीज को अधिक से अधिक लिक्विड लेने की सलाह दी गई है।
  • जो मरीज HIV संक्रमित हैं या किसी प्रकार का ट्रांसप्लांट हुआ हो और ख़ास कर कैंसर के मरीज डॉक्टर की सलाह पर ही होम आइसोलेशन में जाने की अनुमति होगी।
  • ऐसे मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल 93% से ज्यादा हो उन्हें होम आइसोलेशन में जाने की अनुमति होगी।
  • माइल्ड और एसिम्प्टोमेटिक ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में होंगे उनसे जिले स्तर पर कंट्रोल रूम को लगातार संपर्क में रहना होगा। (New Guidelines for Home Isolation)
  • जरूरत पड़ने पर कंट्रोल रूम उन्हें टेस्टिंग और हॉस्पिटल बेड समय पर मुहैया करवा सकेगा।
  • मरीज को एस्टरॉयड लेने की मनाही है।
  • सिटी स्कैन और चेस्ट एक्सरे बिना डॉक्टर की सलाह के न कराएं।
New Guidelines for Home Isolation

Also Read : Corona Cure Pills कोरोना की दवा ‘मोलनुपिराविर’ लॉन्च, पांच दिन का कोर्स ‘1399’ रुपये का

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube