इंडिया न्यूज,चंडीगढ़:
New Haryanavi Song Dunaali: बॉलीवुड एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा (Geetanjali Mishra) का दुनाली टाइटल वाला हरियाणवी गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में गीतांजलि अपने हुस्न केजलवे बिखेर रही हैं। दुनाली में गीतांजलि के साथ MD Desi Rockstar हैं, जिनका देसी देसी ना बोला कर छोरी रे बहुत ही चर्चित गाना रहा हुआ है। Celeb Connex ने ये गाना प्रोड्यूस किया है।
गाने को लेकर गीतांजलि का कहना है कि जिस तरह के किरदार मैंने निभाए हैं, एक इस तरह के हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में काम करना उससे काफी अलग था, तो जैसे ही मुझे इसके बारे में आॅफर आया, मैंने गाना सुना और तुरंत हां बोल दिया और मुझे उम्मीद है मेरे दर्शकों का, फैंस का मुझे वैसा ही प्यार मिलेगा जैसा अभी तक उन्होंने मेरी अदाकारी को दिया है।
वहीं एमडी देसी रॉकस्टार कहते हैं, अब हरियाणवी गाने बॉलीवुड में भी धूम मचाने लगे हैं। ऐसे मौके पर हमें लगा क्यों ना एक बॉलीवुड की ही अभिनेत्री को लेकर गाना किया जाए और क्योंकि इस गाने में एक्सप्रेशंस का काफी काम था, जिस तरह का गीतांजलि जी ने काम किया हुआ है, जिसको तरीके की उनकी अदाकारी की तारीफ है, हमको लगा कि उनसे अच्छा आॅप्शन कोई नहीं हो सकता। तो बस गाना रिलीज हो चुका है, अपना प्यार दीजिए।
Read More: Ayushman Khurana स्टारर ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
Read More: Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल की होगी जबरदस्त लड़ाई
Read More: Kangana Ranaut अपने विवादित बयान पर बोली- कोई गलत साबित कर दे तो पद्मश्री सम्मान लौटा दूंगी
Sooryavanshi को Netflix ने 100 करोड़ रुपये देकर खरीदा, इस दिन स्ट्रीम होगी मूवी
Read More:Avengers क्रिस्टल डायनेमिक्स और स्क्वायर एनिक्स ने अपकमिंग रिलीज के लिए ट्रेलर जारी किया