Jokes in Hindi 2022: अक्सर लोग सेहतमंद रहने के लिए योगा करते हैं और हंसने की कोशिश करते हैं लेकिन उसी हंसी के लिए आए दिन अक्सर कोई ना कोई जोक्स वायरल होते रहते हैं जिसको पढ़ कर लोग अपनी इस हंसी को बरकरार रखते हैं! यही नहीं बल्कि थोड़ा बहुत हंसने की वीडियो भी देख लेते हैं! (New Jokes in Hindi 2022)वैसे ही डॉक्टर्स का मानना है कि हंसमुख इंसान कभी भी रोगी नहीं होता है! हंसने वाले इंसान से रोग दूर रहा करता है! तो हम भी आपकी सेहत का ध्यान रखते हुए आपके लिए कोई ना कोई ऐसा जोक लेकर ही आते रहते हैं ताकि आपकी भी हंसी इसी तरीके से बरकरार रहे|

Read Also: Jokes in Hindi 2022: मजेदार जोक्स

आज सुबह मेरा एक पड़ोसी उसका शादी का कार्ड देने आया New Jokes in Hindi 2022

तो मैने भी उसे सहज स्वभाव से पूछ लिया…..

भया घटनास्थल” कहाँ है?

Read Also: Latest Jokes 2022

राजू भाई चाई वाला) ने रेस्टोरेंट में चीखते हुए कहा!! ” मुझे 200 रुपए वाली थाली दो और यहां बेटे सभी लोगों को भी 200 रुपए वाली थाली दो..
Because मेरी इच्छा है कि जब में खावो तो मेरे साथ सभी खाए
खाना खाने के बाद (राजू भाई चाई वाला) फिर चीखे… ” मुझे 2 कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल दो और यहां बैठे सभी लोगों को भी 2-2कोल्ड ड्रिंक्स पिलाओ…(New Jokes in Hindi 2022)
Because मेरी इच्छा है कि जब में पिवो तो मेरे साथ सभी पिये
सभी (राजू भाई चाई वाला) से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ करने लगे!!
ड्रिंक्स के बाद (राजू भाई चाई वाला) फिर चिल्लाए …
(राजू भाई चाई वाला) वेटर से; आप मुझे बिल दे दिज्ये ओर यहां बैठे सभी लोगों से भी अपना बिल ले लीजिए.
Because मेरी इच्छा है कि जब मैं बिल चुकाउं तो सब लोग अपना अपना बिल भी चुकाएं
(राजू भाई चाई वाला) का अंतिम संस्कार आज शाम को 4 pm हैं!

Read Also : Jokes in Hindi 2022

Connect With Us : Twitter Facebook