इंडिया न्यूज़, Hollywood News:
हॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता ब्रैड पिट इंटरनेशनल लेवल पर बिग स्टारडम रखते है। बता दें कि एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जिसमें अब एक और फिल्म का नाम शामिल होने वाला है। बता दें कि ब्रैड पिट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ को लेकर सुर्खियों में है। बता दें कि उनकी हर फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में ब्रैड पिट की फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ फिल्म कुछ और पोस्टर जारी किए गए हैं।

bullet-train-FILM

भारत में यह फिल्म 4 भाषाओं में होगी रिलीज

bullet-train-FILM-poster.j

आपको बता दें कि ब्रेड पिट स्टारर ‘बुलेट ट्रेन’ भारत में 4 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। बता दें कि ये मल्टीस्टारर एक्शन कॉमेडी फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में भाषा में रिलीज की जाएगी। देखा जाए तो इन पोस्टर के जरिए फिल्म के लीड रोल्स के कैरेक्टर को समझाने की कोशिश की गई है। नए पोस्टर में अंग्रेजी भाषा में फिल्म का नाम लिखा हुआ है।

bullet-train-POSTER

इसके साथ ही हर पोस्टर में जापानी भाषा में भी कुछ लिखा गया है। इस फिल्म में ब्रैड पिट अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा जॉय किंग, ब्रायन टायरी हेनरी, आरोन टेलर-जॉनसन, जाजी बीट्ज, माइकल शैनन, बैड बनी, लोगान लर्मन, एंड्रयू कोजी, करेन फुकुहारा, मासी ओका और हिरोयुकी सनाडा और सैंड्रा बुलॉक भी फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।

‘बुलेट ट्रेन’ रिलीज डेट

आगे इस फिल्म का निर्देशन डेविड लीच ने किया है। डेविड लीच को ‘डेडपूल 2’ और ‘हॉब्स एंड शॉ’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने के लिए भी जाना जाता है। ये फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब ‘मारिया बीटल’ पर आधारित है। बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। ब्रैड पिट की अपकमिंग फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ 5 अगस्त को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : रैपर रफ्तार 6 साल बाद पत्नी कोमल बोहरा से लेंगे तलाक, 5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद की थी शादी

ये भी पढ़े : रैपर रफ्तार 6 साल बाद पत्नी कोमल बोहरा से लेंगे तलाक, 5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद की थी शादी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube