India news (इंडिया न्यूज़), New Parliament: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार 28 मई को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया है। रविवार सुबह विधि-विधान से नई संसद का उद्घाटन किया गया। संसद भवन के उद्घाटन में पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्य्क्ष ओम बिरला और देशभर के कई मुख्यमंत्रियों ने कार्यक्रम में शिरकत की हालांकि, विपक्ष का विरोध अभी भी जारी है। कांग्रेस समेत 21 पार्टियां ऐसी हैं, जो पीएम द्वारा संसद भवन का उद्घाटन किए जाने के विरोध में अभी भी खड़े है।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
इसी कड़ी में उद्घाटन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि संसद भवन के उद्घाटन को प्रधानमंत्री राज्याभिषेक समझ रहे हैं। संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया इसमें उन्होंने लिखा कि संसद लोगों की आवाज़ है प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं।
प्रमोद कृष्ण ने किया ट्वीट
इसी कड़ी में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का एक ऐसा बयान आया है, जिसने सबको भौचक्का कर दिया है। प्रमोद कृष्ण ने बिना किसी का नाम लिए एक ट्वीट किया है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट में लिखा, ‘धर्म ‘दण्ड’ स्थापित हो गया देवता ‘पुष्प’ बरसाने लगे और ‘गधे’ चिल्लाने लगे। #myparilamentmypride
ये भी पढ़ें- Delhi News: अस्पताल पहुंचे अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन से की मुलाकात