इंडिया न्यूज़ : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल कहां है ये पंजाब पुलिस के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है। पंजाब -हरियाणा हाई कोर्ट ने अमृतपाल की अबतक गिरफ्तारी न होने पर पंजाब सरकार को फटकार भी लगाई है। वहीं कोर्ट के सवाल पर जवाब देते हुए मान सरकार ने कहा है कि भगोड़े अमृतपाल पर NSA लगाया गया है। इस बीच भगोड़े अमृतपाल के भागने की नई तस्वीर मीडिया में सामने आई है। अमृतपाल नई तस्वीर में गुलाबी पगड़ी, काला चश्मा पहने एक बाइक पर अपने एक अन्य साथी के साथ भागता हुआ दिख रहा है। फरार अमृतपाल का 2 मिनट का वीडियो भी मीडिया में सुर्ख़ियों में है। वीडियो में देखा बजा सकता है कि अमृतपाल सिंह सफेद रंग की एक कार से नीचे उतरता है, पहले से इंतजार कर रहे लोगों से मिलता है और बैग में कुछ जरूरी समान लेकर अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकलता है।
एक तरफ अमृतपाल अब तक पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने तलाशी अभियान जारी रखते हुए अमृतपाल सिंह के कुछ नए तस्वीरें साझा की है। पुलिस ने जो तस्वीरें साझा की है उसमें से एक
तस्वीर में अमृतपाल बिना दाढ़ी, दूसरे में हल्की दाढ़ी, तीसरे और चौथे में हालिया दिनों की तस्वीरें हैं। बता दें, पुलिस ने कहा है कि अलग-अलग वेश में अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें हैं। हम ये सभी तस्वीरें जारी कर रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इन्हें प्रदर्शित करें ताकि लोग इस मामले में उसे गिरफ्तार करने में हमारी मदद हो सके।
वहीं अमृतपाल के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कहा है कि, शुरुआती जांच में पता चला है कि वे नंगल अंबियन में गुरुद्वारा साहिब गए थे जहां अमृतपाल ने कपड़े बदले और वहां से दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गया। बता देंी मामले में पुलिस ने कहा है कि टीमें लगातार काम कर रही हैं, आगे की जांच जारी है। पुलिस ने यह भी कहा है कि,पंजाब पुलिस को दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। हमें उम्मीद है कि हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…