भगोड़े अमृतपाल सिंह के भागने की नई तस्वीर, गुलाबी पगड़ी, काला चश्मा.. वेश बदलकर छिपता फिर रहा कट्टरपंथी

इंडिया न्यूज़ : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल कहां है ये पंजाब पुलिस के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है। पंजाब -हरियाणा हाई कोर्ट ने अमृतपाल की अबतक गिरफ्तारी न होने पर पंजाब सरकार को फटकार भी लगाई है। वहीं कोर्ट के सवाल पर जवाब देते हुए मान सरकार ने कहा है कि भगोड़े अमृतपाल पर NSA लगाया गया है। इस बीच भगोड़े अमृतपाल के भागने की नई तस्वीर मीडिया में सामने आई है। अमृतपाल नई तस्वीर में गुलाबी पगड़ी, काला चश्मा पहने एक बाइक पर अपने एक अन्य साथी के साथ भागता हुआ दिख रहा है। फरार अमृतपाल का 2 मिनट का वीडियो भी मीडिया में सुर्ख़ियों में है। वीडियो में देखा बजा सकता है कि अमृतपाल सिंह सफेद रंग की एक कार से नीचे उतरता है, पहले से इंतजार कर रहे लोगों से मिलता है और बैग में कुछ जरूरी समान लेकर अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकलता है।

गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस ने जारी की अमृतपाल की तस्वीरें

एक तरफ अमृतपाल अब तक पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने तलाशी अभियान जारी रखते हुए अमृतपाल सिंह के कुछ नए तस्वीरें साझा की है। पुलिस ने जो तस्वीरें साझा की है उसमें से एक
तस्वीर में अमृतपाल बिना दाढ़ी, दूसरे में हल्की दाढ़ी, तीसरे और चौथे में हालिया दिनों की तस्वीरें हैं। बता दें, पुलिस ने कहा है कि अलग-अलग वेश में अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें हैं। हम ये सभी तस्वीरें जारी कर रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इन्हें प्रदर्शित करें ताकि लोग इस मामले में उसे गिरफ्तार करने में हमारी मदद हो सके।

वेश बदल कर भागा अमृतपाल

वहीं अमृतपाल के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कहा है कि, शुरुआती जांच में पता चला है कि वे नंगल अंबियन में गुरुद्वारा साहिब गए थे जहां अमृतपाल ने कपड़े बदले और वहां से दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गया। बता देंी मामले में पुलिस ने कहा है कि टीमें लगातार काम कर रही हैं, आगे की जांच जारी है। पुलिस ने यह भी कहा है कि,पंजाब पुलिस को दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। हमें उम्मीद है कि हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

29 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

54 minutes ago