होम / अमेरिका में नए वैरिएंट का कहर, कैलिफोर्निया में स्थिति गंभीर 

अमेरिका में नए वैरिएंट का कहर, कैलिफोर्निया में स्थिति गंभीर 

Vir Singh • LAST UPDATED : September 5, 2021, 2:51 pm IST
इंडिया न्यूज, वाशिंगटन :
अमेरिका में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ रहा है। इसके अलावा अन्य कुछ देशों में वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जान हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22 करोड़ को पार कर गया है जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 45.6 लाख से अधिक पहुंच गई है। रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। अमेरिका में 2000 नए मामले एमयू वैरिएंट के मिले हैं। कैलिफोर्नियां में गंभीर मरीजों के बढ़ने के कारण अस्पताल भर गए हैं। हालात यह हैं कि लोगों को आइसीयू में मुश्किल से बिस्तर उपलब्ध हो रहे हैं। बता दें कि कैलिफोर्निया में वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या में यह उछाल दर्ज किया गया है। गवर्नर गैविन न्यूसम ने बताया कि कैलिफोर्निया में 12 या उससे अधिक उम्र के 80 फीसद से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लगा दी गई है। महामारी के इस आंकड़े के साथ ही कैलिफोर्निया अमेरिका में सर्वोच्च टीकाकरण दर वाले राज्यों में से एक बन गया है। कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली के अस्पतालों में स्थिति गंभीर है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में आइसीयू में जगह नहीं बची है। स्टाफ की जबर्दस्त कमी हो गई है। कहीं-कहीं तो दस फीसद ही स्टाफ बना हुआ है। कुछ स्थानों पर पिछले चार सप्ताह में नए मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है। अस्पतालों में निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए यहां के अधिकारी अब मरीजों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका में एमयू वैरिएंट के ज्यादातर मरीज कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, टेक्सास और न्यूयार्क में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में चार सितंबर को कोरोना संक्रमण के 1,60,901 नए मामले मिले जबकि एक दिन में 1544 लोगों की मौत हो गई थी। उधर रूस में हर रोज 18 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। यहां कुल मरीजों की संख्या 70 लाख के पार हो गई है। ब्रिटेन में हर रोज 37 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT