इंडिया न्यूज़ (रांची): झारखण्ड हाईकोर्ट में दस जून को रांची में हुए हिंसा की जांच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) से करवाने के लिए जनहित याचिका दाखिल की गई थी जिसके जवाब में राज्य सरकार ने कहा की उसे रांची हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय चाहिए। आपको बता दे की 10 जून को भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिपण्णी पर 10 जून को देश के कई हिस्सों में हिंसा हुए थी जिसमे एक रांची भी था ,यहाँ हुए हिंसा,आगजनी और गोलीबारी के बाद 12 थाना छेत्रो में धारा 144 लगाना पड़ा था.
पोस्टर लगाने पर सरकार ने जताया था एतराज
14 जून को रांची पुलिस ने रांची हिंसा में शामिल आरोपियों के पोस्टर चौराहे पर लगा दिए थे इसके बाद झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने एतराज जताया, फिर कुछ ही घंटो में पुलिस ने त्रुटि बता कर पोस्टरों को उतरवा लिया था ,15 जून को राज्य के गृह सचिव ने रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर पोस्टर लगाने पर जवाब माँगा था,इस मामले में राज्य सरकार पर अपराधियों को बचाने के आरोप लग रहे है जिसके बाद इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी से करवाने की मांग उठाई जा रही है।