इंडिया न्यूज़ (मुंबई): महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून को हुई उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी, यह जानकारी देश के गृह मंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई ,एनआईए इस हत्या के पीछे की साज़िश,संगठन की भूमिका और अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धो की जांच करेगी.

21 जून को अमरावती में उमेश कोल्हे जो की दवा की दूकान चलाते थे उनकी हत्या चाक़ू से गोद कर की गई थी,अमरावती के डीसीपी विक्रम सली ने बताया की जांच में पाया गया की उमेश कोल्हे ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट लिखा था उसके बाद उनके हत्या कर दी गई, इस मामले ने पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वही उमेश कोल्हे के भाई महेश कोल्हे ने बताया की 21 जून की शाम मेरे भाई दूकान बंद कर घर लौट रहे तभी उनके हत्या चाकुओ से गोद कर की गई, जब तक हम लोग पहुंचे वह मर चुके थे.

पुलिस ने इस हत्याकांड में जिन्हे गिरफ्तार किया है उनमे अब्दुल (24 ),शोएब खान (22 ),मुद्दसिर अहमद (22), शाहरुख पठान (24 ) सहित दो और लोग है.