इंडिया न्यूज़, TV News (Mumbai)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बता दें कि अपनी बोल्डनेस के चलते अदाकारा अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती है। वहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली निया शर्मा अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस को ट्रीट देती रहती हैं।

निया शर्मा ने इंस्टा हैंडल पर फोटोज शेयर की

Nia-Sharma-shared-photos-on-Instagram-

बता दें कि निया शर्मा का हाल ही में एल्बम सॉन्ग ‘पैसा-पैसा’ रिलीज हुआ है, जिसके प्रमोशन के लिए निया ने ये लुक कैरी किया है। बता दें कि इंटरनेट क्वीन निया शर्मा ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट फोटो अपने इंस्टा हैंडल से शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस के पसीने छूट रहे हैं। वहीं तस्वीरों में निया ने व्हाइट कलर का ट्यूब टॉप और पैंट वीयर की हुई है, जिसमें वो हद से ज्यादा सेक्सी दिख रही हैं।

nia-sharma-instagram-photos.

ऐसा है निया शर्मा का लुक

अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए निया ने न्यूड मेकअप के साथ शिमरी ब्लू आईज रखी हुई हैं। इसी के साथ ओपन स्ट्रेट हेयर स्टाइल भी बनाया है। निया ने अपने इस आउटफिट के साथ टू लेयर चेन नेकपीस पहना है, जो उनके स्टाइल को और भी ग्लैमरस बना रहा है। वहीं अपनी  फोटोज में अभिनेत्री ने बोल्ड पोज दिए और अपने चाहने वालों को अपनी दिलकश अदाओं से मदहोश कर दिया।