इंडिया न्यूज़ (मुंबई): अमरावती हत्याकांड में एनआईए ने आज सभी आरोपियों की हिरासत मुंबई की विशेष अदालत से एक हफ्ते बढ़ाने की मांग की गई थी,एनआईए ने कहा की यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है,इस मामले के अंतराष्ट्रीय संबंध है और यह समाज के एक वर्ग में आतंक फ़ैलाने के लिए किया गया था,जिसे कोर्ट ने मान लिया और सभी आरोपियों की एनआईए हिरसत को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया,इस से पहले 15 जून को कोर्ट ने सभी सातों आरोपियों को एक हफ्ते की एनआईए हिरासत में भेजा था.
बीते 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती में दवा की दूकान चलाने वाले उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गए थी क्योंकि उन्होंने बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्टेटस लगाया था जिस के बाद उनके परिजित युसूफ खान ने यह स्टेटस हटाने को कहा था जिसे उमेश कोल्हे ने नहीं माना,उनकी हत्या करते समय उनकी जीभ को काट दिया गया था,शुरू में इस मामले की जांच लोकल पुलिस कर रही थी लेकिन फिर इसे एनआईए को दे दिया गया.
इस हत्या के सात आरोपी मुद्दसर अहमद (22),शाहरुख़ पठान (25),अब्दुल तौफ़ीक़(24) शोएब खान (22),अतिब रशीद (22) युसूफ खान (32) और मुख्या आरोपी शेख इरफ़ान शेख रहीम है,इन सभी लोगो को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 16,18 और 19 और भारतीय दंड सहित संहिता की धारा 302,120B और 34 के तहत आरोपी बनाया गया है.