India News(इंडिया न्यूज), Priyanka Birthday: आज यानी 18 जुलाई को मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपना 42वां जन्मदिन मना रही है। इस अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए प्रियंका के फैन्स उन्हें बर्थडे विश कर रहे है। वही इस खास दिन पर प्रियंका के पति निक जोनस जो की एक अमेरीकन सिंगर है, उन्होनें अपने सोशल मिडिया हैंडल के जरिये बेहद ही रोमंटिक तरीके से प्रियंका को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है।

  • निक ने शेयर की प्रियंका की खास तस्वीर
  • फैंस न किया सोशल मीडिया पर विश

सोशल मिडिया पर तस्वीर शेयर कर किया विश Priyanka Birthday

जोनस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रियंका के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें पहली तस्वीर में एक्ट्रेस एक पीले रंग की मोनोकोनी में पूल के किनारे बैठी हुई दिखाई दे रही है। पानी में भीगी हुई एक्ट्रेस तस्वीर में बेहद ही खूबसूरत लग रही है। दूसरी तस्वीर में प्रियंका और जोनस बीच पर एक दूसरे को किस करते हुए दिख रहे है। वही अगर बात करे तीसरी तस्वीर की तो उसमें अभिनेत्री धूप में पोज़ देती हुई नजर आ रही है। चौथी तस्वीर में गोल्डन ऑवर के दौरान निक और प्रियंका ने एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा है। डूबते सूरज और खूबसूरत आसमान के साथ यह तस्वीर बहुत ही सुंदर लग रही है। Priyanka Birthday

निक ने इन तस्वीरों के केप्शन को सिम्पल और छोटा रखते हुए अपनी लेडी लव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है और लिखा है- ”तुम जैसी महिला हो। मैं कितना भाग्यशाली हूं। जन्मदिन मुबारक हो मेरा प्यार।”

खून में घुल चुके गंदे Uric Acid को निकाल फेंकेगे ये 5 फल

निक की पोस्ट पर फैन्स की रिएक्ट Priyanka Birthday

निक की पोस्ट के बाद फैन्स ने कमेंट कर प्रियंका को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। एक फैन ने लिखा है “आप एक भाग्यशाली व्यक्ति हैं जीजा जी वह सबसे अच्छी हैं। “जबकि दूसरे ने लिखा, “आपके जीवन के प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आप दोनों बहुत भाग्यशाली हैं।

प्राइवेट नौकरी में आरक्षण विवाद के बीच बेंगलुरु की कंपनियों को मिला बड़ा ऑफर, ‘सिलिकॉन वैली’ को भारी पड़ेगा CM का एक फैसला?