Nidhi Jha and Yash Kumar Romantic Photos
इंडिया न्यूज़, पटना। भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) काफी दिनों से पति और भोजपुरी स्टार यश कुमार (Yash Kumar) के साथ हनीमून एन्जॉय कर रही हैं। इस कपल ने 2 मई के दिन एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। दोनों की ग्रैंड वेडिंग में परिवार के लोग और खास दोस्त ही मौजदू थे। शादी होने के बाद दोनों मालदीव में हनीमून हॉलिडे एन्जॉय करने के लिए रवाना हुए थे। ऐसे में निधि लगातार फैंस के बीच हनीमून एन्जॉय करते हुए फोटोज शेयर कर रही हैं। ऐसे में निधि ने कुछ देर पहले यश के साथ रोमांटिक पोज देते हुए फोटो साझा की है। फोटो देखने के बाद फैंस के कपल की तारीफ करनी शुरू कर दी है।
निधि-यश की फोटो है बेहद रोमांटिक
निधि झा ने पति यश कुमार के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘मेरा दिल हमेशा आपका है और रहेगा।’ फोटो में निधि झा ग्रीन कलर की फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं यश कुमार सफेद रंग को डॉटेड शर्ट और जीन्स में दिखाई दे रहे हैं। दोनों का क्यूट अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है।’ वहीं कई फैंस ने कमेंट में इस जोड़ी को परफेक्ट बताया है।
लव-बाइट के बाद चर्चा में आई थीं निधि झा
निधि झा ने हनीमून एन्जॉय करते हुए एक लाइव वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो एक्ट्रेस अपने फैंस से बात करती नजर आई थीं। वहीं कई लोगों ने उनकी गर्दन पर लव बाइट के निधन नोटिस कर लिए। इसके बाद कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में निधि झा की गर्दन पर लव बाइट देखने के बाद रिएक्शन भी दिए थे। वो वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : बेहद बोल्ड हो गईं हैं मानुषी छिल्लर, देर रात ऐसी ड्रेस पहने निकलीं कि मिलने लगे ताने
ये भी पढ़ें : जब साड़ी पहनना भूल गईं Esha Gupta, सिर्फ इन कपड़ों में शेयर कर की फोटो तो….
ये भी पढ़ें : जब साड़ी पहनना भूल गईं Esha Gupta, सिर्फ इन कपड़ों में शेयर कर की फोटो तो….
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube