Nikita Dutta Spotted At T-Series Office For A Meeting

इंडिया न्यूज़, मुंबई
निकिता एक भारतीय टीवी-फिल्म एक्ट्रेस हैं। वर्ष 2012 में निकिता मिस इंडिया फिनाले की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। निकिता ने फिल्मी दुनिया में कदम सैफ अली खान की फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से रखा था, वह इस फिल्‍म में सहायक एक्ट्रेस के किरदार में दिखीं थीं।

निकिता ने टीवी की दुनिया में कदम टीवी शो ड्रीम गर्ल से रखा था, इस शो में उन्होंने सुमन तिवारी की भूमिका निभाई थी, इसके बाद वह टीवी शो एक दूजे के वास्ते में श्रवण मल्होत्रा की भूमिका में नजर आयीं तो वहीं टीवी थ्रिलर शो हासिल में निकिता आंचल रणवीर रायचन्द/ आंचल कबीर रायचन्द की भूमिका में दिखाई दी थीं।


निकिता को हाल ही में टी-सीरीज ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। अभिनेत्री व्लैक और ब्लू ऑउटफिट में नज़र आयी। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Aindrita Ray Spotted at Airport

Read Also : Nia Sharma Spotted at Airport

Read Also : Juhi Chawla Spotted At Airport

Connect With Us : Twitter Facebook