India News,(इंडिया न्यूज), Nirmala Sitharaman: आईएमएफ-वर्ल्ड बैंक की सालाना बैठक और जी-20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंकों के गवर्नर (एफएमसीबीजी) की चौथी बैठक में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया। बीते दिन (गुरुवार) को वित्त मंत्री ने ब्राजील के अर्थव्यवस्था मंत्री फर्नांडो हद्दाद से मुलाकात की थी। आज (शुक्रवार) बैठक में पहुंची वित्त मंत्री ने भारत के विकास पर चर्चा किया है।
मोरक्को के माराकेश में डेवलपमेंट कमिटी की 108वीं बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में हो रहे अलग युद्धों के कारण ग्लोबल इकोनॉमी पर काफी असर हुआ है। यूक्रेन-रूस युद्ध और इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के कारण ग्लोबल इकोनॉमी पर दोहरी मार पड़ी है। वहीं उन्होंने भारत के संदर्भ में कहा कि घरेलू खपत और निवेश मांग भारत की जीडीपी को आगे बढ़ाती रहेंगी। इस बैठक का एजेंडा ‘रहने योग्य ग्रह पर गरीबी को समाप्त करना-विश्व बैंक के विकास पर गवर्नरों को रिपोर्ट’ रखा गया था।
वहीं उन्होंने महंगाई को लेकर कहा कि सितंबर में रिटेल महंगाई दर अगस्त के 6.83 फीसदी से घटकर सितंबर में 5.02 फीसदी हो गई। साथ ही बताया कि भारत सरकार ने खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए पहले से ही एहतियाती कदम उठाए गए हैं। जिसके कारण बाजार में दबाव जल्द ही कम होने की संभावना है। वहीं उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक को बेहतर और अधिक असरदार बनाने के जी-20 देशों के साझा लक्ष्य की दिशा में प्रगति देखना उत्साहजनक है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), CIA:इजराइल के सैन्य गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में एक…
रोम कोर्ट की इमिग्रेशन यूनिट ने मामले को यूरोपीय कोर्ट में भेज दिया है। इसके…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan:राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में बुधवार को हुई हिंसा…
Mecca and Madina: मक्का और मदीना का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में…
Air Pollution Delhi: इस बार शुरू हुए सर्दी के मौसम में, बुधवार, 13 नवंबर को…