India News (इंडिया न्यूज़) Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार (12 जून) को अपने संबोधन के दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह पर भड़क गए। सीएम ने मंच से ही कहा,’ अरे आपस में बात करिएगा कि सुनिएगा, आपस में बात कर रहे हैं, आपके (सुमित सिंह) सेक्रेटरी सुन रहे हैं, लेकिन आप नहीं ध्यान दीजिएगा?  तुम्हारे पिता जी कौन थे? हमारे दोस्त ही न थे।

बता दे कि सोमवार की शाम पांच बजे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। नव नियुक्त सहायक प्राध्यापक, व्याख्याता (असैनिक अभियंत्रण) और व्याख्याता (अर्थशास्त्र) को नियुक्ति पत्र बांटे गए। नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

सीएम नीतीश ने केंद्र पर बोला हमला

नीतीश कुमार ने इस दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नौ साल में कोई काम हुआ है?  बिना मतलब का प्रचार प्रसार करते हैं, ये लोग (बीजेपी) किसी का नाम भी लेता है?  ना बापू का नाम लेता है, अपनी पार्टी का भी नाम नहीं लेता.., अटल जी का.., मुरली मनोहर जोशी का.., किसी का नाम नहीं लेता है। जो सिर्फ 21- 22 साल से राजनीति में है दोनों अपना ही नाम लेता है। बिहार में जो हमारे साथ था और ठीक-ठाक था आजकल मेरे खिलाफ बोलता है.., इसलिए खिलाफ बोलता है ताकि उसको जगह मिले लेकिन किसी को जगह मिल रही है?

शुरु से कर रहे है राजनीति

आगे नीतीश कुमार ने कहा,”डिप्टी सीएम बोल रहे थे कि सब लोग कम उम्र के हैं,  हम लोग तो 73 वाले हैं। कम उम्र वाले हो तो इसको ध्यान से देखो। कम उम्र वाले हो तो फिर बगल में ज्यादा उम्र वाले से बतिया रहे थे? ध्यान से सुनिए… हम भी तो इंजीनियरिंग ही न पढ़े हैं जी, और उस समय पढ़े हैं जब देश में पांच कॉलेज थे। इंजीनियरिंग की नौकरी नहीं की वह तो पिताजी की इच्छा थी इसलिए किए। हम तो शुरु से राजनीति में रहे हैं।”