India News (इंडिया न्यूज), NLC Apprenticeship 2024: भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) ने अप्रेंटिसशिप पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर 19 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए NLC की आधिकारिक वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2024 तय की गई है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के जरिए NLC इंडिया कुल 505 पदों पर नियुक्ति करेगी। इसमें से 197 पद इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस, 155 पद नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस और 153 पद टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए आरक्षित हैं।
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद आपको पूरी तरह से भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ जनरल मैनेजर, लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर, एनएलसी इंडिया लिमिटेड, नेवेली – 607 803 पर 07 सितंबर 2024 को शाम 5.00 बजे भेजना होगा।
कितना मिलेगा सैलरी?
इस भर्ती के जरिए नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12524 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा, जबकि इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15028 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
मेडिकल छात्रों का विरोध सफल! RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल का नए अस्पताल में तबादला रद्द