India News (इंडिया न्यूज़), Sanjeev Mahajan, Noorpur News: नूरपूर के ब्रजराज स्वामी मंदिर में राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। ब्रजराज स्वामी मंदिर में दो दिन जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा। पहले जहां जिला स्तरीय जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाता था पर पिछले साल से इस उत्सव को राज्यस्तरीय दर्जा मिल गया था। यहां पर सुबह शाम आरती पूजा अर्चना की जाती है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं ब्रजराज स्वामी मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है। मान्यतानुसार यह मन्दिर 16 वीं शताब्दी में राजा जगत सिंह ने बनवाया था, राजा को यह मूर्ति चितौड़गड़ के राजा ने भेंट दी इसमें भी एक गाथा है।
पूरे देश में जाना जाता है ब्रजराज स्वामी मंदिर
इसके साथ ही ब्रजराज स्वामी मंदिर विश्व का एक ऐसा इकलौता मंदिर है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के साथ मीरा की पूजा होती है। यहां पर कई साल पहले स्वर्गीय राकेश महाजन ने जन्माष्टमी के दिन फलहार भंडारा और मेला की शुरुआत की थी और यहां पर जन्माष्टमी का जो पर्व मनाया जाता है। वह आज हिमाचल के साथ-साथ पूरे देश में जाना जाता है ब्रजराज स्वामी मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर की देखरेख की जा रही मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं को कोई यहां दिक्कत ना आए इसको लेकर उचित प्रबन्ध किए हुए हैं।
6 सितम्बर को निकाली जाएगी शोभायात्रा
ब्रजराज स्वामी मंदिर कमेटी उपप्रधान देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय जन्माष्टमी जो मंदिर के प्रांगण में मनाई जा रही उसको लेकर मंदिर कमेटी के सभी सदस्य दिन-रात काम में लगे हुए है, और इसको धूमधाम से मनाने का प्रयास कर रहे हैं 6 सितम्बर को शोभायात्रा निकाली जाएगी, और शाम को धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। समाजसेवी योगेश महाजन ने कहा कि हम कुछ भी नहीं करते हैं जो कुछ भी करते हैं ब्रजराज स्वामी प्रभु ही करते हैं। यहां पर मेरे बड़े भाई स्वर्गीय आर के महाजन ने छोटे से स्टाल से दो चार पेटियां सेब की लगा यह कार्यक्रम को शुरू किया था। लेकिन उनके निजि प्रयासों से नूरपूर वासी और इलाके के लोग जुडे और इसको हर्षोल्लास से मनाते हैं।
सुबह से शाम तक करते हैं सेवा
यहां पर बड़ी दूर दूर से लोग आते हैं उसी को देखते हुए पहले यहां जिला स्तरीय और पिछले साल से राज्य स्तरीय का दर्जा दिया गया। हमारा इसमें कोई विशेष कुछ नहीं है पर जो हमारे स्टाफ के लोग हैं वो बिना किसी पैसे के लालच से सुबह से लेकर शाम तक सेवा करते हैं, और इतने अच्छे ढंग से काम करने की कोशिश करते हैं कि इससे अच्छी कोई सेवा ही नहीं सकती है। यहां की मन्दिर कमेटी भी बहुत अच्छा प्रयास कर रही है, यहां मन्दिर में कैसे कैसे नये नये परिवर्तन आए हैं मन्दिर में जो सजावट हो रही है इसके साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के कार्य मन्दिर कमेटी कर रही है इसके साथ ही प्रशासन भी पिछले साल और इस साल अपने ढंग से तैयारियों में लगा हुआ है।
प्रशासन की ओर से काफी तैयारियां
मन्दिर कमेटी सदस्य सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि हमारे यहां जन्माष्टमी का त्यौहार हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी का त्यौहार इस वर्ष भी राज्य स्तरीय मनाया जा रहा है, प्रशासन की ओर से काफी तैयारियां चली हुई है, और खास करके मन्दिर कमेटी की ओर से जो तैयारियां हैं जैसे सजावट, लाइटिंग, मन्दिर में श्रद्धालुओं के पीने का पानी, मन्दिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई असुविधा ना आए। इसको लेकर मन्दिर कमेटी ने तीन दिनो से व्यवस्था बनाने का सिलसिला चलाया हुआ है।
हम सब बड़े सौभाग्यशाली है कि हम नूरपूर वासी हैं और श्री ब्रजराज स्वामी प्रांगण में हमारा जन्म हुआ है। हमें सेवा करने का मौका मिला है हम सभी नूरपूर वासियों तथा यहां तक मेरा यह मेसेज जाएगा उन्हें यहां आने का आमंत्रण देता हूं कि सब लोग 6 सितम्बर को जन्माष्टमी पर्व ब्रजराज स्वामी मन्दिर आए।
ये भी पढ़ें –
- सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही ख़ाक हो गए, हिन्दुओं को मिटाने के ख्वाब वाले कितने ही…
- UP Politics News : यूपी के मंत्री सतीश शर्मा का वीडियो वायरल, शिवलिंग के पास धोया हाथ? सपा और…