Nora Fatehi Trolled For Her Dress
नई दिल्ली। नोरा फतेही (Nora Fatehi) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की डांसिंग सेंसेशन बन चुकी हैं। उनके डांस करने के यूनीक स्टाइल पर फैंस फिदा हैं। इसके अलावा नोरा अपने फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन हाल ही में वह एक ऐसी ड्रेस में नजर आईं, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
लोगों ने जमकर किया ट्रोल
जैसे ही नोरा (Nora Fatehi) का ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, क्या ड्रामा है ये. दूसरे ने कमेंट किया, पहना ही क्यों जब ड्रेस संभल नहीं रही है। किसी ने लिखा, कपड़े जमीन पर ना लग जाए, उसके लिए लोग रखे हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसी ड्रेस पहनती क्यों हो, जब चला नहीं जाता है।
ड्रेस के चलते चलना-फिरना हुआ मुश्किल
नोरा फतेही इन दिनों रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) को जज कर रही हैं। हाल ही में नोरा फतेही इस शो के सेट के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान वह ब्लू कलर की टाइट ड्रेस पहने हुए दिखीं। इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि वह ड्रेस की लंबाई के चलते ठीक से चल-फिर भी नहीं पा रही है। दो लोगों ने उनकी ड्रेस को जमीन से ऊपर उठाया था तब वह चल पा रही हैं।
बता दें कि ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ शो को नोरा फतेही (Nora Fatehi) के अलावा मर्जी पस्तोंजी, नीतू कपूर जज कर रहे हैं। वहीं, करण कुंद्रा शो के होस्ट हैं. नीतू कपूर ने बतौर जज इस शो से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। हालांकि, ये शो अभी शुरू नहीं हुआ। इसका प्रीमियर 23 अप्रैल, 2022 से होगा। नोरा फतेही की बात करें तो उन्होंने ‘दिलबर’, ‘डांस मेरी रानी’, ‘नाच मेरी रानी’ जैसे गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. नोरा फतेही पिछली बार फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आई थीं।
Also Read: नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी समारोह में पहुंचे Ranbir-Alia Wedding Update
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube