India News (इंडिया न्यूज़), Anushka Sharma and Virat Kohli: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले और फेमस कपल्स में से एक हैं। विराट कोहली क्रिकेट मैदान पर और मैदान के बाहर भी एक-दूसरे के प्रति अपना स्नेह दिखाने में कभी नहीं चूकते। हाल ही में विराट और भारतीय टीम टी20 में जीत का जश्न मनाने के लिए मुंबई में थे। 4 जुलाई की देर रात वो अपने परिवार के साथ रहने के लिए लंदन चले गए। हालाँकि, उनके फ़ोन के वॉलपेपर ने फैंस का ध्यान खींचा, जिसमें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा या उनके बच्चे वामिका-अकाय नहीं थे।

विराट कोहली का फ़ोन वॉलपेपर हुआ वायरल

आपको बता दें कि 4 जुलाई, 2024 को मुंबई में टी20 विश्व कप का जश्न मनाने के बाद, विराट कोहली अपनी पत्नी व एक्ट्रेस अनुष्का और बच्चों, वामिका और अकाय से मिलने के लिए रवाना हो गए। कोहली की देर रात एयरपोर्ट पर तस्वीरें खींची गई। इस दौरान फैंस ने एक दिलचस्प चीज़ देखी और वो था उनके फ़ोन का वॉलपेपर। हैरानी की बात यह है कि यह उनकी पत्नी या बच्चों की तस्वीर नहीं थी। इसके बजाय, विराट कोहली के फ़ोन के वॉलपेपर पर नीम करोली बाबा की तस्वीर नजर आई, जिसे देखकर उनके फैंस आश्चर्यचकित रह गए।

Rashmika Mandanna का Kubera से फर्स्ट लुक वीडियो हुआ जारी, गड्डे में से खजाना निकालते आई नजर – India News

विराट कोहली के फोन वॉलपेपर को देख फैंस ने दिए रिएक्शन

सामने आए इस वीडियो को देख फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक फैन ने ट्विटर पर कोहली की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘बाबा नीम करोली वाकई विराट कोहली के लिए बहुत मायने रखते हैं। उन्होंने उनकी तस्वीर को अपने वॉलपेपर के तौर पर लगाया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘विराट कोहली के फोन पर नीम करोली बाबा का वॉलपेपर है, जय महाराज जी।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘विराट कोहली ने अपने फोन पर बाबा नीम करोली का वॉलपेपर लगा रखा है। वाकई भक्त हैं।’

Alia Bhatt ने अपनी YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म का टाइटल किया रिवील, ये एक्ट्रेस भी टक्कर देती आई नजर – India News

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नीम करोली बाबा के समर्पित अनुयायी हैं, जिनका निधन 1973 में हो गया था। इस कपल को अक्सर विभिन्न शहरों में उनके आश्रमों में जाते देखा गया है।