इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Sidharth-Kiara Wedding) सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शाही अंदाज में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं, शादी के कुछ देर बाद ही कियारा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने फैंस की बेसब्री को कम करते हुए अपनी शादी के बाद की कई सारी रोमांटिक फोटो शेयर की हैं। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर शादी के लिए सिड-कियारा को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, इसके साथ ही बॉलीवुड से शादी में कौन-कौन से सेलेब्स कियारा सिद्धार्थ की शादी में शामिल हुए हैं, उनकी एक झलक देखने को फैंस बेताब थें।

लेकिन सिड-कियारा के शादी से ज्यादा बॉलीवुड स्टार जाने माने फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की बेटी रवीना तौरानी के रिसेप्शन पार्टी में देखने को मिले। दरअसल, कियारा सिद्धार्थ के शादी के साथ ही यानी 7 फरवरी को रमेश तौरानी ने मुंबई में अपनी बेटी के रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें आयुष्मान खुराना, सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी से लेकर सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन, हुमा कुरैशी जैसे सितारे बड़े सितारे एंट्री करते नजर आए। इसके साथ ही मीडिया के सामनें भी कई स्टार फोटो सूट कराए साथ ही अपने डैशिंग लुक से अपने फैंस का दिल जीत लिया। बता दें, रमेश तौरानी बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माताओं में आते हैं, रमेश ने रेस, रेस 3 और इश्क विश्क जैसी हिट फिल्में डायरेक्ट की हैं।

Also Read:  सिड-कियारा वेडिंग के देसी नाश्ता की वायरल हुई फोटो