Now Any Language Can Be Learned Through Apps
इंडिया न्यूज ।
Now Any Language Can Be Learned Through Apps अब आपके लिए मोबाईल ऐप के जरिए घर बैठकर कई अलग-अलग भाषाओं को सीखना आसान हो गया है। आज हम आपको ऐसे कई ऐप्स के नाम और काम करने के तरीकों के बारे में बताएंगें । जिनका प्रयोग करके कोई भी भाषा बिना किसी की सहायता से बड़ी आसानी से सीख पाएंगी । वहीं स्कूलों में भी तीन भाषाओं का प्रयोग करना शुरु हो गया है ।
यह बच्चों के लिए भी मुश्किल खड़ी हो गई है । बच्चे हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ फ्रेंच, जर्मन, अरेबिक आदि भाषाओं में भी महारत हासिल करते जा रहे हैं। पर किसी नई भाषा को
सीखना आसान नहीं है और इसके लिए काफी पैसे भी लगते हैं। अगर आप कोई नई भाषा सीखने की कोशिश में हैं तो ये पांच ऐप्स आपको काफी अच्छी ट्रेनिंग दे सकते हैं।
ये नई भाषा सीखने के लिए सबसे अच्छे ऐप्स में से एक माना जा सकता है। इसमें अलग-अलग लेवल पर आप भाषा सीख सकते हैं जैसे बिगिनर्स, इंटरमीडिएट आदि। इस ऐप में आप टाइमिंग भी सेट कर सकते हैं कि कितने टाइम में कितने शब्द सीखने हैं। आगे बढ़ने पर आप अन्य लोगों को भी देख सकते हैं जो इसी ऐप पर भाषा सीख रहे हों। इसमें बहुत सारी भाषाओं के आप्शन हैं और आप अपनी सुविधा के हिसाब से इसे चुन सकते हैं।
इसमें आप जो भी नई भाषा सीखेंगे वो आप अपनी नेटिव भाषा से सीख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपनो जर्मन सीखनी है तो इंग्लिश भाषा सीखने की जरूरत नहीं। आप हिंदी से ही जर्मन सीख सकते हैं। ये ज्यादा नेचुरल और तेज तरीका है भाषा को सीखने का। इसका एक और फायदा ये है कि इसमें बच्चों का वर्जन भी है। इसमें पूरा परिवार एक साथ मिलकर कोई नई भाषा सीख सकता है।
ये काफी कुछ मॉन्डली की तरह ही है। ये अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काम करता है। उदाहरण के तौर पर बिजनेस,लाइब्रेरी,स्कूल,आफिस आदि के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं और भाषा सीखने वाले लोग इनका इस्तेमाल कर अपने हिसाब से शब्द और वाक्य सीख सकते हैं। इस ऐप की एक और खास बात ये है कि इसमें 70 भाषाएं
हैं। ये सॉफ्टवेयर खुद ही ये समझ जाता है कि आप किस तरह से सीख पा रहे हैं और उसी स्पीड में आपके सामने कठिनाइयां रखता है। जैसे अगर कोई शब्द या ग्रामर सीखने में देर लग रही है तो लेसन धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और कम शब्द एक बार में सिखाएं जाएंगे। इसमें पॉज फीचर भी है और इसलिए आप अपने हिसाब से कभी भी काम कर सकते हैं।
किसी भाषा के नए शब्द सीखने के लिए ड्रॉप्स बहुत ही अच्छा ऐप साबित हो सकता है। ये 5 मिनट की एक्सरसाइज देता है और इसमें आपको अलग-अलग शब्दों से परिचय करवाया जाता है। क्योंकि इसमें समय सीमा होती है इसलिए आपको इसमें जल्दी-जल्दी उत्तर देना होता है। ये आपको अलग-अलग वाक्य भी सीखाता है और अगर आप कहीं विदेश में जा रहे हैं तो चर्चित शब्द जल्दी सीखने के लिए ये एक अच्छा ऐप साबित हो सकता है।
ये ऐप आपको बिल्कुल क्लासरूम जैसी फिलिंग्स देगा ।आप कोई नई भाषा सीखना शुरू करते हैं और इसमें थोड़ी महारत हासिल कर लेते हैं तो आपके टेस्ट रिजल्ट्स को नेटिव स्पीकर चेक करते हैं। ये ऐप आॅफलाइन मोड में भी काम करता
है और आप इससे ट्रैवल करते समय भी सीख सकते हैं। ये ऐप आपकी सुविधा के हिसाब से स्टडी लेसन तैयार करेगा। अगर आपको जल्दी कोई भाषा सीखनी है तो उसके लेसन अलग होंगे और अगर आपको आराम से भाषा की बारीकियां सीखनी है तो उसके लिए अलग तरह से पढ़ाया जाएगा।
ये सभी ऐप्स आपके लिए हर तरीके से फायदेमंद है । जैसे आपको पढ़ना, लिखना,बोलना और सुनना सब कुछ सिखाते हैं और अगर आप किसी भाषा को सीखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले किसी ऐप के जरिए शुरूआत कर सकते हैं। बाद में अपनी सहूलियत के अनुसार आप किसी इंस्टीट्यूट से भी पढ़ाई कर सकते हैं।
Now Any Language Can Be Learned Through Apps
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: रियल एस्टेट की दुनिया में तेजी से उभरते आर्बिट…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Mp News: पुलिस विभाग में कदाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ इंदौर पुलिस…